संसद में अक्सर आपने लड़ाई, झगड़े, गर्मा गरम बहसों के बारें में सुना होगा। लेकिन लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान एक नया वाक्या हुआ। प्रश्काल के दौरान टीएमसी के सांसद ने सरकार और पीएम मोदी से एक दिलचस्प सवाल कर दिया। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।
टीएमसी के सासंद शिशिर किुमार अधिकार ने सवाल पूछा कि क्या भारत चांद पर बियर बनाने के प्रॉजेक्ट का प्लान कर रहा है। जिस पर मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सवाल को पूरी गंभीरता से लेते हुए जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- अंग्रेजों की परंपरा हो सकती है रद्द, वित्त वर्ष दिसंबर-जनवरी करने का सरकार को सुझाव, इसी साल पहले पेश किया गया बजट
क्या था सवाल
तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर ने प्रश्नकाल के दौरान हुए पूछा कि प्रधानमंत्री बताएं कि क्या कोई भारतीय अंतरिक्ष यान चांद पर बियर बनाने की योजना बना रहा है? यदि हां तो इस योजना से जुड़ी विस्तृत रिसर्च प्लान का डीटेल दें और बताएं कि यीस्ट (खमीर) टेस्ट कितना व्यवहारिक है।
Source : News Nation Bureau