जब टीएमसी सांसद ने लोकसभा में पीएम मोदी से पूछा सवाल, चांद पर बीयर कब से बनेगी?

प्रश्काल के दौरान टीएमसी के सांसद ने सरकार और पीएम मोदी से एक दिलचस्प सवाल कर दिया। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।

प्रश्काल के दौरान टीएमसी के सांसद ने सरकार और पीएम मोदी से एक दिलचस्प सवाल कर दिया। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जब टीएमसी सांसद ने लोकसभा में पीएम मोदी से पूछा सवाल, चांद पर बीयर कब से बनेगी?

संसद में अक्सर आपने लड़ाई, झगड़े, गर्मा गरम बहसों के बारें में सुना होगा। लेकिन लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान एक नया वाक्या हुआ। प्रश्काल के दौरान टीएमसी के सांसद ने सरकार और पीएम मोदी से एक दिलचस्प सवाल कर दिया। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।

Advertisment

टीएमसी के सासंद शिशिर किुमार अधिकार ने सवाल पूछा कि क्या भारत चांद पर बियर बनाने के प्रॉजेक्ट का प्लान कर रहा है। जिस पर मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सवाल को पूरी गंभीरता से लेते हुए जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- अंग्रेजों की परंपरा हो सकती है रद्द, वित्त वर्ष दिसंबर-जनवरी करने का सरकार को सुझाव, इसी साल पहले पेश किया गया बजट

क्या था सवाल

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर ने प्रश्नकाल के दौरान हुए पूछा कि प्रधानमंत्री बताएं कि क्या कोई भारतीय अंतरिक्ष यान चांद पर बियर बनाने की योजना बना रहा है? यदि हां तो इस योजना से जुड़ी विस्‍तृत रिसर्च प्लान का डीटेल दें और बताएं कि यीस्ट (खमीर) टेस्ट कितना व्यवहारिक है।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi isro TMC Congress sisir kumar adhikary
      
Advertisment