/newsnation/media/post_attachments/images/india-newsteacups-82.jpg)
लोकसभा चुनाव की डेट सामने आ चुकी है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां एकदूसरे से बेहतर होने का दंभ भरते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच 2019 का लोकसभा चुनाव प्रचार चाय से चौकीदार पर जाकर टिक गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए 'मैं भी चौकीदार' के नारे को बुलंद किया है.
लेकिन जब रेलवे में चाय के कप पर मैं भी चौकीदार का नारा लिखा गया तो इस पर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' वाले कप में चाय दिया गया. जब एक शख्स ने इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद रेलवे ने सारे कप वापस ले लिए. हालांकि चुनाव आयोग इस पर अब तक चुप है, लेकिन रिपोर्टस की माने तो आयोग इस पूरी घटना पर अपना पल्ला झाड़ती हुई नजर आ रही है. उनका कहना है कि इस कप का किसी राजनीतिक पार्टी से लेना देना नहीं है. ये संकल्प फाउंडेशन से जुड़ा हुआ कप है.
Ministry of Railways on viral pic of tea being served in Shatabdi train in 'Main bhi Chowkidar' cups': It happened today but immediately glasses were withdrawn.Penal action is being taken against the contractor.Action is also being taken against the supervisor.
— ANI (@ANI) March 29, 2019
वहीं, रेलवे ने इस मामले में पर कार्रवाई की है. रेलवे के मुताबिक चाय के सारे कप को हटा लिया गया है और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.