शपथ ग्रहण समारोह के चलते राजधानी के इन इलाकों में लग सकता है जाम

इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं.

इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
शपथ ग्रहण समारोह के चलते राजधानी के इन इलाकों में लग सकता है जाम

आज राजधानी में है मल्टी लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स

लोकसभा चुनाव में 300 प्लस का आंकड़ा पार करने वाली बीजेपी पार्टी से आज नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं. मंच सज चुका है, मेहमान पहुंच चुके हैं. नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में 6 हजार मेहमान शरीक होंगे. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, नेता प्रतिपक्ष, विदेशी हस्तियों, उद्योगपतियों और खेल हस्तियों को न्योता दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. दिल्ली को अभेद किले में तब्दील किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जाने वो 4 कारण जिसमें राहुल जानें पर तो कांगेसी मनाने में अड़े

10 हजार सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक पर भी असर पड़ेगा. शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक डिस्टर्ब रहेगा. आज कामकाजी दिन होने के कारण पीक आवर्स में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लोगों को दिक्कतें कम हों इसलिए दिल्ली पुलिस की ओर से खास एडवाइजरी जारी की गई हैं.

प्रभावित होगा ट्रैफिक

जिन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित होगा, उसमें विजय चौक से राष्ट्रपति भवन के बीच राजपथ का हिस्सा, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के आसपास का इलाका, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, दारा शिकोह रोड और चर्च रोड शामिल हैं. कुछ अन्य जगहों पर भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. इस वजह से दूसरी जगहों पर ट्रैफिक बढ़ सकता है. इन जगहों में राजपथ, अकबर रोड, त्यागराज मार्ग, शांति पथ, रायसीना रोड, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, के कामराज मार्ग, पंत मार्ग, तालकटोरा रोड, तीन मूर्ति मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग शामिल हैं. नई दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन और कड़े सुरक्षा इंतजाम के कारण आईटीओ, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, मथुरा रोड, तिलक मार्ग और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक रह सकता है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए मल्टी लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं. कई अहम जगहों पर क्विक रेस्पॉन्स टीम तैनात की गई हैं. इमारतों पर स्नाइपर्स भी मौजूद रहेंगे. जिन जगहों से पीएम मोदी और विदेशी मेहमान गुजरेंगे, वहां 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. जो लोग शपथग्रहण समारोह में आएंगे, उनके लिए विशेष ट्रैफिक साइन लगाए गए हैं. एडवाइजरी में लोगों को घरों से जल्दी निकलने की सलाह दी गई है.

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP Lok Sabha Elections Lok Sabha Elections 2019 BJP party
      
Advertisment