Advertisment

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर चुनावी मैदान में उतरेंगे, मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर चुनावी मैदान में उतरेंगे, मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर

Advertisment

भीम आर्मी के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि पहले वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने की कोशिश करेंगे. अगर कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो वह खुद नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. भीम आर्मी के प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देवबंद में उनके योगी के इशारे पर उनकी पदयात्रा रोकी गयी थी. उनके पास पदयात्रा की अनुमति थी. लेकिन प्रशासन और सरकार इस बात को लेकर झूठ फैला रहे हैं.'

चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में बीएसपी अध्यक्ष मायावती को पूरा समर्थन देने की बात कही. अखिलेश यादव को अभी प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा. एसपी संरक्षक मुलायम सिंह अपने बयान से लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं.'

और पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर मुफ्ती का पलटवार, वाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर को खाई में गिरने से रोका 

गौरतलब है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को पुलिस ने मंगलवार को देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था. बाद में उनकी तबीयत खराब होने पर मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया था. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरठ अस्पताल पहुंचे, चंद्रशेखर इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.

Source : News Nation Bureau

Election 2019 LokSabhaPolls2019 congress Chandrashekhar lok sabha election 2019 priyanka-gandhi Bhim Army
Advertisment
Advertisment
Advertisment