logo-image

Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट होगी जारी! जानें किन्हें मैदान में उतार सकती है पार्टी

कांग्रेस आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. बीते गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की महत्वपूर्ण बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया.

Updated on: 08 Mar 2024, 06:49 AM

नई दिल्ली :

कांग्रेस आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. बीते गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की महत्वपूर्ण बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया, जिसका बाद सूत्रों का कहना है कि, पहली लिस्ट आज यानि शुक्रवार को जारी हो सकती है. गौरतलब है कि, दिल्ली में आयोजित CEC की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समते पार्टी के तमाम बड़े दिग्गज नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचे, हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में व्यस्त होने के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए...

गौरतलब है कि, फिलहाल की स्थिति में गांधी परिवार की सीटों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि सूत्रों से खबर मिली है कि, केरल में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने वायनाड सीट के लिए राहुल गांधी का नाम सुझाया है. पूरी संभावना है कि राहुल गांधी, जो वायनाड से मौजूदा सांसद हैं, फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मगर सवाल ये भी है कि, क्या राहुल गांधी वायनाड के अतिरिक्त अपने पुराने क्षेत्र अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे या नहीं...

साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीतिक शुरुआत को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं में अनिश्चितता बनी हुई है. मालूम हो कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह इस बात के पक्ष में है कि, प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ें. 

उम्मीदवारों की पहली सूची में नजर आ सकते हैं ये नाम...

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, कोरबा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा सीट से शिव डेहरिया को पार्टी मैदान में उतार सकती है.