लोकसभा चुनाव: शिवसेना ने बीजेपी से कहा, 2014 के चुनावी वादों के सवालों के जवाब देने को तैयार रहें

उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बनाने और राम मंदिर का निर्माण करने संबंधी वादे करके 2014 में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी.

उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बनाने और राम मंदिर का निर्माण करने संबंधी वादे करके 2014 में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव: शिवसेना ने बीजेपी से कहा, 2014 के चुनावी वादों के सवालों के जवाब देने को तैयार रहें

उद्धव ठाकरे

शिवसेना का कहना है कि बीजेपी को कश्मीर घाटी में शांति और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 2014 में किए गए चुनावी वादों को लेकर लोगों के सवालों का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम का संदर्भ देते हुए कहा कि अब तक वह अपने 'मन की बात' रख रहे थे लेकिन 23 मई को लोगों की 'मन की बात' सामने आएगी. 

Advertisment

चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में संपन्न होंगे और मतों की गिनती 23 मई को होगी. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा, 'इतिहास गवाह है कि लोगों को बहुत दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. लोगों के पास भी सवाल हैं और वह मतपेटियों के जरिए जवाब मांगते हैं.'

उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बनाने और राम मंदिर का निर्माण करने संबंधी वादे करके 2014 में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी.

पार्टी ने कहा, 'हालांकि दोनों ही मुद्दे 2019 में भी अनसुलझे ही हैं. लोग जब इस पर सवाल पूछेंगे तो उन्हें जवाब के साथ तैयार रहना चाहिए.'

शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र दोनों में ही भाजपा की सहयोगी है. शिवसेना ने कहा कि लोगों के मन में चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी शंका है. 

शिवसेना ने पूछा, 'ईवीएम पर इतना जोर क्यों, जब अन्य देशों ने उसकी दोषपूर्ण प्रकृति को देखकर और इस तथ्य के चलते कि इन मशीनों को धनबल से नियंत्रित किया जा सकता है, इनका इस्तेमाल बंद कर दिया है?' 

Source : PTI

BJP Lok Sabha Elections ShivSena
Advertisment