लोकसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट में गडकरी के नाम के आगे लिखा था 'रिजेक्टेड', फिर भी डाला वोट, जानें कैसे

यहां उस समय मामूली अफरा-तफरी मच गई, जब एक मतदान केंद्र के बाहर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के नाम के आगे 'रिजेक्टेड' का स्टांप देखा गया।

यहां उस समय मामूली अफरा-तफरी मच गई, जब एक मतदान केंद्र के बाहर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के नाम के आगे 'रिजेक्टेड' का स्टांप देखा गया।

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट में गडकरी के नाम के आगे लिखा था 'रिजेक्टेड', फिर भी डाला वोट, जानें कैसे

नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

नागपुर में उस समय मामूली अफरा-तफरी मच गई, जब एक मतदान केंद्र के बाहर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के नाम के आगे 'रिजेक्टेड' का स्टांप देखा गया। यह बोल्ड स्टांप न्यू इंडियन इंग्लिश स्कूल मतदान केंद्र में रखे गए मतदाताओं की सूची में देखा गया। गड़करी नागपुर के रहने वाले हैं और इसी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: मोदी चुनाव जीते तो ये नेता राजनीति से लेगा सन्यास

जिले के एक अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची एक संसदीय क्षेत्र में सभी उम्मीदवारों के बारे में मतदाताओं को सूचित करने के लिए रखी गई थी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह गडकरी के नाम और फोटो के आगे 'रिजेक्टेड' स्टांप देखकर हैरान रह गए थे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी समझते हैं कि वो 'अजेय' हैं, लेकिन कांग्रेस जीतेगी- राहुल गांधी

मुंबई में राज्य के एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह घटना संभवत: एक मजाक है। इसबीच इस घटना से अनजान गडकरी ने अपनी पत्नी कंचन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शहर के मेहाल क्षेत्र के मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Source : IANS

voter list nitin gadkari name in voter list all seats in first phase Nitin Gadkari News first phase 91 Lok Sabha seats Nitin Gadkari lok sabha elections first phase 11th April elections elections in 20 states Lok 11th April voting
Advertisment