/newsnation/media/post_attachments/images/india-newsAndhraPradeshpolling8699656266-62.jpg)
इस लोकसभा चुनाव में पहली हिंसा आंध्र प्रदेश में हुई
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान के दौरान आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआरसीपी (YSRCP) के समर्थक भिड़ गए. भिडंत इतनी जबरदस्त हुई की कई लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल एक टीडीपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. दो दलों की आपसी लड़ाई में आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव (Kodela Sivaprasad Rao) समेत 10 लोग घायल हो गए.
दोनों दलों में भिडंत कई और भी मतदान केंद्रों के करीब देखने को मिली. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मतदान की यह पहली हिंसा है. टीडीपी कार्यकर्ता की पहचान सिद्धा भास्कर रेड्डी (Siddha Bhaskar Reddy) के रूप में की गई है.
TDP leader S Bhaskar Reddy killed in clashes in Tadipatri town of Anantapur. TDP has alleged that YSRCP workers are behind the incident. #AndhraPradeshElection2019#IndiaElections2019
— ANI (@ANI) April 11, 2019
अस्पताल के रास्ते में उसकी मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में टीडीपी सत्ताधारी दल है. बताया जा रहा है कि घटना अनंतपुर जिले के तदीपात्री विधानसभा के देवपुरम गांव के पोलिंग बूथ की है. आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर मतदान हो रहा है.