Advertisment

अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रत्‍याशियों के बारे में सबकुछ जानें यहां, बस एक Click पर

पहले दो चरणों का चुनाव हो चुका है. जाहिर है आपने अपना मत दे चुके हैं. फिर भी 11 अप्रैल को आपने जिसको वोट दिया उसके बारे में कितना जानते हैं.

Advertisment
author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रत्‍याशियों के बारे में सबकुछ जानें यहां, बस एक Click पर

चुनाव आयोग( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पहले दो चरणों का चुनाव हो चुका है. जाहिर है आपने अपना मत दे चुके हैं. फिर भी 11 अप्रैल को आपने जिसको वोट दिया उसके बारे में कितना जानते हैं. अगर बहुत ज्‍यादा नहीं जानते तो NewsState.com आपके लिए लाया है सारे प्रत्‍याशियों की कुंडली. तो देर किस बाद की नीचे टेबल में आपके नेता या जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं उसकी पूरी डिटेल यहां है.

Advertisment

ADR के सौजन्‍य से 

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस बार 17वां लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को मतगणना होगी. 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा.
11 अप्रैल पहले चरण का मतदान: 20 राज्यों की 91 सीटों- आंध्र प्रदेश 25- सीट, अरुणाचल -2सीट, बिहार -4 सीट, छत्तीसगढ़ -1सीट,असम -5 सीट, महाराष्ट्र -7 सीट, मणिपुर -1 सीट, मेघालय -2 सीट , मिजोरम -1 सीट, नागालैंड- 1 सीट, ओडिशा -4 सीट, सिक्किम -1 सीट, तेलंगाना-17 सीट, त्रिपुरा -1 सीट, उत्तर प्रदेश -8 सीट, उत्तराखंड -5 सीट, पश्चिम बंगाल -2 सीट, अंडमान निकोबार- 1 सीट , लक्षद्वीप -1 सीट

Advertisment

एक नजर पहले चरण की अहम तारीखों पर-

पहले चरण के लिए मतदान की सूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी. इसके साथ ही नामांकन भी शुरू हो जाएंगे.
25 मार्च : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
26 मार्च: नामांकन पत्रों की जांच होगी
28 मार्च: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
11 अप्रैल: मतदान

और पढ़ें| Loksabha Election2019: 23 अप्रैल को होगा तीसरे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

Advertisment

बता दें कि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दस लाख मतदान केंद्र होंगे. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी, जो 2014 के 81.45 करोड़ से ज्यादा है. इसमें से कोई 1.50 करोड़ पहली बार मतदाता बने हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है. चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ कुल 17.4 लाख वीवीपैट इस्तेमाल किए जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 Elections 2019 General Elections 2019 all candidates of first phase पहले चरण के उम्‍मीदवार पहला चरण
Advertisment
Advertisment