/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/13/dharmendra-pradhan-60.jpg)
धर्मेंद्र प्रधान
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर भाजपा के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अब तक का सबसे बड़ा चुनावी वादा किया है. कटक के चौदवार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो भाजपा 3.26 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा स्कीम के तहत 1 रुपये में खाने का सामान देगी. जिसमें 5 किलो चावल, आधा किलो दाल और नमक शामिल होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना से करीब 3.26 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में ऐसा कोभी चुनावी वादा नहीं किया है.
Union Minister Dharmendra Pradhan at a public meeting at Chaudwar in Cuttack, Odisha: If voted to power in Odisha, BJP will provide food items at Rs 1 (5 kg rice, 500 gms dal & salt); nearly 3.26 cr beneficiaries under National Food Security Scheme will be benefited. (File pic) pic.twitter.com/jX4yRn64Yi
— ANI (@ANI) April 13, 2019