Advertisment

गुजरात में कांग्रेस को झटका, लोकसभा चुनाव से पहले विधायक जवाहर चावड़ा ने थामा बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव में महज एक महीने से भी कम का वक्त बचा है ऐसे में नेताओं के दल-बदल का खेल शुरु हो गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुजरात में कांग्रेस को झटका, लोकसभा चुनाव से पहले विधायक जवाहर चावड़ा ने थामा बीजेपी का दामन

विधायक जवाहर ने थामा बीजेपी का दामन (फोटो-ANI)

Advertisment

लोकसभा चुनाव में महज एक महीने से भी कम का वक्त बचा है ऐसे में नेताओं के दल-बदल का खेल शुरु हो गया है. बीजेपी शासित गुजरात में कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा ने विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा सौंपा. जवाहर चावड़ा शुक्रवार को कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. पिछले दिनों से गुजरात कांग्रेस में घमासान की खबरें सामने आ रही है. कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पार्टी के भी बीजेपी में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में ओबीसी (अन्य पिछला वर्ग) नेता अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर सीट से बड़ी जीत हासिल की थी. उन्हें 85777 मत मिले. अल्पेश ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार लाविंगजी ठाकोर को हराया था. ठाकोर ने ओबीसी समुदाय, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के मोर्चे का गठन किया था, जिसे उन्होंने ओएसएस एकता मंच का नाम दिया. गुजरात चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

और पढ़ें: इलाहाबाद : इस भगवाधारी को चुनाव लड़ा सकती है अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 

लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफों का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हाल ही में सावित्री बाई फुले ने कांग्रेस का हाथ थामा. पिछले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सावित्री बाई फुले और फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान कांग्रेस में शामिल हो गए. 4 फरवरी को पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष बीजेपी में शामिल हो गईं थी.

Source : News Nation Bureau

gujarat Jawahar Chavda Lok Sabha polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment