बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम पहुंची पटना

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आई टीम दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी लेगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आई टीम दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी लेगी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम पहुंची पटना

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग की एक टीम बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंची. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आई टीम दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी लेगी.  बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को बताया कि चुनाव आयोग की टीम राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और राज्य की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी. इस दौरे में राज्य के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी. 

Advertisment

और पढ़ें:  सीजफायर उल्‍लंघन का भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, पूंछ में पाक सेना के 5 जवानों को मार गिराया 

आयोग के सूत्रों की मानें तो आयोग समय रहते उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी जिसे वर्तमान दौरे में चिन्हित किया जाएगा. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम चुनाव खर्च को लेकर बनाए गए विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी, जिसमें रेलवे और हवाई अड्डा के नोडल अधिाकरियों के भी भाग लेने की संभावना है.

Source : IANS

election commission Loksabha Elections Patna
      
Advertisment