logo-image

Lok Sabha Election Result 2019 Live Updates: रायबरेली से सोनिया गांधी ने हासिल की जीत

गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया तो वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन को 39 सीटें मिली तो वहीं यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

Updated on: 24 May 2019, 08:16 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी की यह जीत पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में हुई जीत से भी बड़ी जीत है. एनडीए की यह जीत रिकॉर्ड जीत है क्योंकि इससे पहले लगातार दो बार पूर्ण बहुमत में सिर्फ दो ही बार सरकार बनी थी. पहले जवाहर लाल नेहरू के समय में उसके बाद इंदिरा गांधी ही वो प्रधानमंत्री थे जिन्होंने एक सेशन के बाद दूसरे सेशन में भी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी. गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया तो वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन को 39 सीटें मिली तो वहीं यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.कांग्रेस को यूपी से महज रायबरेली की सीट से जीत हासिल हुई है. जानिए अब तक कौन-कौन और किस-किस पार्टी के उम्मीदवारों ने जीता चुनाव.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

Lok Sabha Election 2019 Results: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस की सोनिया गांधी 5,34,918 फीसदी वोटों के साथ जीत हासिल की. उनके सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह थें जिन्हें 3,67,740 वोट पड़े.



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

Lok Sabha Election 2019 Results: Bihar के Janata Dal (United) पार्टी के कटिहार सीट से Dulal Chandra Goswami ने Congres के Tariq Anwar को हरा दिया. EC की वेबसाइट के अनुसार, DULAL CHANDRA GOSWAMI को 50.05 फीसदी के हिसाब से 5,59,423 वोट पड़े. जबकि तारीक अनवर (TARIQ ANWAR) को 44.93 फीसदी के हिसाब से 5,02,220 वोट पड़ें.


 



calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

Lok Sabha Election 2019 Results: Odisha की Puri लोकसभा सीट से संबित पात्रा की हार.EC की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी के संबित पात्रा को 5,26,607 वोट पड़े. जबकि उनके सामने बीजू जनता दल पिनाकी मिश्रा को 5,38,321 वोट पड़े. पिनाकी मिश्रा को लोकसभा चुनावों में कुल 47.4 फीसदी वोट पड़ें जबकि संबित पात्रा को कुल 46.37 फीसदी वोट पड़ें.



calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद राजबब्बर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा भेजा है.

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

Uttar Pradesh की अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट पर बीजेपी की स्मृति इरानी ने जीत हासिल की है. EC की वेबसाइट के अनुसार, स्मृति इरानी को कुल 4,68,514 वोट पड़े. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 4,13,394 वोट पड़े. स्मृति इरानी को कुल 49.71 फीसदी वोट पड़ें जबकि राहुल गांधी को 43.86 फीसदी वोट मिले. 



calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

झारखंड के कुंती लोकसभा सीट से बीजेपी के अर्जुन मुंडा ने जीत दर्ज की है. EC की वेबसाइट के अनुसार, अर्जुन मुंडा को 3,82,638 वोट मिलें जबकि उनके सामने खड़े कांग्रेस के उम्मीदवार काली चरण मुंडा को 3,81,193 वोट मिले. दोनों उम्मीदवारों के बीच केवल 1445 वोटों का अंतर रहा.



calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

केरल के तिरुवंतपुरम (Thiruvananthapuram Lok Sabha Seat) से कांग्रेस नेता शशि थरूर को प्रचंड वोटों से जीत मिली है. शशि थरूर ने इस बार जीत कर हैट्रिक बनाई है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, शशि थरुर को 4,16,131 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार KUMMANAM RAJASEKHARAN को हराया. KUMMANAM RAJASEKHARAN को 3,16,142 वोट मिले. दोनों उम्मीदवारों के बीच वोट का अंतर 99,989 रहा.



calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

बीजेपी की चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार किरन खेर ने 46,970 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को हराया. Election Commission की वेबसाइट के अनुसार, किरन खेर को 2,31,118 वोट मिले जबकि पवन कुमार 1,84,218 वोट हासिल हुए. 



calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर नितिन गड़करी 2,16,009 votes से जीते.



calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

मुजफ्फर नगर से संजीव बाल्यान जीते

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव कुमार बाल्यान जीते, उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख अजीत सिंह को हराया.



calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को 1 लाख 55 हजार 934 वोट से हराया. सत्यदेव पचौरी को 468937 वोट मिले. श्रीप्रकाश जायसवाल को 313003 वोट मिले

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

जितेंद्र सिंह उधमपुर से जीते

जम्मू और कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट से जितेंद्र सिंह  ने 357252 वोटों से जीत दर्ज की. 



calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

कार्ति चिदंबरम जीते

तमिलनाडु से कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने शिवगंगा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की.