लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होने मिशन साउथ का आगाज किया. भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने के बाद राहुल गांधी रैली को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आंध्र को विशेष दर्जा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, '2019 में उनकी सरकार आने के बाद वह पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.'
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किये. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुए. एक दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी तिरुपति पहुंचे, जहां उन्होंने पहाड़ियों की तलहटी में स्थित अलीपीरी से अपनी यात्रा की शुरुआत की. मंदिर के प्रशासन ने कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया. वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। आमतौर पर भगवान वेंकटश्वर के मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालु इसी रास्ते से जाते हैं. भगवान वेंकटेश्वर को भगवान बालाजी के नाम से भी पुकारते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी तक पहुंचने के लिए राहुल गांधी को दो घंटे का वक़्त लगा.
Source : News Nation Bureau