लोकसभा चुनाव 2019ः अखिलेश यादव का SP कार्यकर्ताओं को मंत्र, ऐसे करें BJP का मुकाबला

अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर आपसी तालमेल बढ़ाएं. दोनों दलों के बीच सहयोग और सम्पर्क को ज्यादा से ज्यादा मजबूत किया जाए.

अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर आपसी तालमेल बढ़ाएं. दोनों दलों के बीच सहयोग और सम्पर्क को ज्यादा से ज्यादा मजबूत किया जाए.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019ः अखिलेश यादव का SP कार्यकर्ताओं को मंत्र, ऐसे करें BJP का मुकाबला

मायावती और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच तालमेल दिखने शुरू हो गए हैं. समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के नेता बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ताओं की मदद लें. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि बीएसपी के आंदोलनों और धरना प्रदर्शनों में एक शामिल हों.

Advertisment

अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर आपसी तालमेल बढ़ाएं. दोनों दलों के बीच सहयोग और सम्पर्क को ज्यादा से ज्यादा मजबूत किया जाए.

इससे पहले एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अखिलेश यादव ने संकेत दिए थे कि वह बीएसपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकते हैं.

इससे पहले राज्य में हुए उप चुनाव में एसपी और बीएसपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और बीजेपी के उम्मीदवार को भारी बहुमत से पीछे छोड़ दिया था. गठबंधन को मिली जीत के बाद अखिलेश यादव के हौसले बढ़ गए थे.

इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में मायावती ने कांग्रेस को दिया झटक, अजीत जोगी के साथ किया गठबंधन

उपचुनाव में मिली जीत के बाद अखिलेश यादव बड़े स्तर पर गठबंधन की बात करने लगे हैं. गठबंधन को लेकर उन्होंने कई बार कहा है कि इसके लिए सीटों की कुर्बानी भी देनी पड़े तो मैं दे दूंगा लेकिन किसी भी तरह केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना मेरा लक्ष्य है.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election Akhilesh Yadav Uttar Pradesh mayawati BSP SP
      
Advertisment