/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/25/congress-81.jpg)
Congress Meeting ( Photo Credit : Social Media)
Congress Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. होली के जश्न के बीच सोमवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम की छठी सूची जारी की. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की इस सूची में सिर्फ पांच नाम शामिल हैं. इनमें से चार नाम राजस्थान के तो वहीं एक नाम तमिलनाडु की तिरुनेलवेल्ली लोकसभा सीट के उम्मीदवार का है.
ये भी पढ़ें: Taapsee Pannu Marriage: तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से मैथियास बो से रचाई शादी, फैंस को लगा झटका
वहीं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से जारी किए गए बयान में ये भी कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तमिलनाडु विधानसभा की सीट नंबर 233 विल्वनकोड से उप-चुनाव में डॉ थरहाई कथबर्ट को उम्मीदवार बनाने की मंजूरी भी दी है.
कांग्रेस की छठी सूची में इन नेताओं की मिली जगह
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी छठी सूची में सिर्फ पांच नामों की घोषणा की है. इमसें चार नाम राजस्थान के हैं. इनमें अजमेर लोकसभा सीट से रामचंद्र चौधरी को वहीं राजसमंद सीट से सुदर्शन रावत को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ.दामोदर गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि कोटा लोकसभा सीट से प्रह्लाद गुंजल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं छठी सूची में तमिलनाडु की एक मात्र तिरुनेलवेल्ली सीट से एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: Ujjain Fire Incident: PM मोदी ने महाकाल मंदिर में आग की घटना पर जताया दुख, हादसे को बताया दर्दनाक
Congress releases the sixth list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/rOump3WGto
— ANI (@ANI) March 25, 2024
रविवार को आई थी कांग्रेस की पांचवीं सूची
बता दें कि कांग्रेस ने रविवार यानी 24 मार्च को उम्मीदवारों के नाम की पांचवीं सूची जारी की थी. इस सूची में कांग्रेस ने सिर्फ तीन नाम का ऐलान किया था. जिसमें राजस्थान की चंद्रपुर, जयपुर और दौसा के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. कांग्रेस ने जयपुर सीट सो पूर्व में घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को को टिकट दिया है. दरअसल, कांग्रेस ने सुनील शर्मा को लेकर पैदा हुआ विवाद के बाद उनका टिकट वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें: TMC नेता महुआ मोइत्रा को टक्कर देंगी बीजेपी की ये राजमाता, बंगाल की इस सीट से लडेंगी चुनाव