/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/02/pc-34-17-87.jpg)
BJP_Candidate_List( Photo Credit : social media)
BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी सप्ताहांत में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. शुक्रवार तड़के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मैराथन बैठक समाप्त होने के बाद ये खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, उम्मीदवारों की पहली सूची में भाजपा के दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुछ हाई-प्रोफाइल नामों के शामिल होने की संभावना है. इसके साथ ही भाजपा उन सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है, जिसपर पिछले चुनाव कड़ा मुकाबला देखा गया था. जानकारों का मानना है कि, पार्टी आलाकमान का उम्मीदवारों की शीघ्र घोषणा का उद्देश्य, अपने उम्मीदवारों को उनके चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय मुहैया कराना है, साथ ही साथ भाजपा को एक अनुशासित पार्टी होने का संदेश देना है...
जानकार बताते हैं कि, इसी तरह की रणनीति भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए भी इस्तेमाल की थी, जहां पार्टी द्वारा पिछले साल चुनाव से तीन महीने पहले ही सबसे कठिन मानी जाने वाली सीटों के लिए 39 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात CEC की बैठक में उत्तर प्रदेश की 50 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई, जिनमें से लगभग आधी सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
वहीं खबर है कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी Apna Dal (Sone Lal Patel) को दो सीटें, जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल को दो सीटें, ओम प्रकाश राजभर की SPBSP को एक सीट और संजय निषाद की पार्टी को एक सीट मिलने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी नेता प्रह्लाद पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सीईसी की बैठक में मौजूद थे, जहां कथित तौर पर मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
साथ ही CEC की बैठक में तेलंगाना की चार से पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई और उम्मीद है कि पहली सूची में उनके नाम होंगे. तीन मौजूदा सांसदों जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और अरविंद धर्मपुरी को टिकट मिलने की संभावना है.
Source : News Nation Bureau