शशि थरूर के मौसा-मौसी ने थामा बीजेपी का दामन, जानें कौन हैं वो

थरूर की मां की बहन, सोभना शशिकुमार और उनके पति शशिकुमार तथा 13 अन्य लोग बीजेपी में शामिल हो गए.

थरूर की मां की बहन, सोभना शशिकुमार और उनके पति शशिकुमार तथा 13 अन्य लोग बीजेपी में शामिल हो गए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
शशि थरूर के मौसा-मौसी ने थामा बीजेपी का दामन, जानें कौन हैं वो

कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के एक दिन बाद तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) के मौसा-मौसी ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. थरूर की मां की बहन, सोभना शशिकुमार और उनके पति शशिकुमार तथा 13 अन्य लोग बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के राज्य अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लै ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.

Advertisment

थरूर के मौसा-मौसी ने कहा कि एक लंबे समय से वे भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का अनुसरण कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल को लग सकता है बड़ा झटका, अलका लांबा ने कहा- कांग्रेस बुलाएंगी तो छोड़ दूंगी AAP

बता दें कि 14 मार्च को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सूत्रों के अनुसार, अभी कई कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. जल्द ही उन्हें भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी. इसके बाद टॉम वडक्कन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. 

Source : News Nation Bureau

BJP congress Shashi Tharoor lok sabha election 2019 Sobhana Shashikumar Shashikumar
Advertisment