/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/17/98-loksabha-5-44.jpg)
लोकसभा में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर विपक्ष के हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. एआईडीएमके के सदस्यों ने कावेरी जल मुद्दा उठाया, जबकि तेदेपा ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग की.
कांग्रेस सदस्यों ने राफेल सौदे पर शीर्ष अदालत को गुमराह करने को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यों ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा.
और पढ़ें: राफेल मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सदस्यों से प्रश्न काल चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन हंगामा जारी रहा. हंगामे के बीच उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Source : IANS