लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र में 13 विधेयक पारित

लोकसभा में 13 विधेयक पारित किए गए, जबकि 16 सरकारी विधेयक पेश किए गए थे। शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र में 13 विधेयक पारित

लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

लोकसभा शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही शीतकालीन सत्र का भी समापन हो गया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन ने 13 बैठकों में 61 घंटे काम किया। 

Advertisment

लोकसभा में 13 विधेयक पारित किए गए, जबकि 16 सरकारी विधेयक पेश किए गए थे। शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि व्यवधान व स्थगन की वजह से 14 घंटे 51 मिनट से अधिक समय बर्बाद हो गया। हालांकि, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सदन की बैठक में आठ घंटे 10 मिनट की देरी हुई।

सत्र के दौरान 280 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध थे, जिसमें से 45 का जवाब मौखिक रूप से दिया गया। औसत रूप से प्रतिदिन 3.46 प्रश्नों के जवाब दिए गए।

बाकी के तारांकित प्रश्नों के साथ ही 3,220 अतारांकित प्रश्ने के लिखित जवाब सदन पटल पर रखे गए।

राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र में 9 सरकारी और 19 निजी विधेयक हुआ पेश

स्थायी समितियों ने 41 रपटें सदन में प्रस्तुत कीं।

मंत्रियों ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर 44 बयान दिए और 2,255 दस्तावेज सदन पटल पर रखे गए।

सदन में अलग से 98 निजी सदस्यों के विधेयक पेश किए गए।

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 29 जनवरी से शुरू होगा सत्र

Source : IANS

Supreme Court Narendra Modi winter session Sumitra mahajan parliament Lok Sabha
      
Advertisment