अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को दिए ये आदेश

कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. केंद्रीय मंत्री मंत्रालय में काम करने की बजाय घर से काम कर रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इन्हें मंत्रालय में जाकर काम करने के लिए कहा गया है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. केंद्रीय मंत्री मंत्रालय में काम करने की बजाय घर से काम कर रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इन्हें मंत्रालय में जाकर काम करने के लिए कहा गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को मंत्रालय जाकर काम करने को कहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. केंद्रीय मंत्री मंत्रालय में काम करने की बजाय घर से काम कर रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इन्हें मंत्रालय में जाकर काम करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था से निपटने के लिए प्लान तैयार करने को कहा गया है.

Advertisment

पीटीआई सूत्रों के मुताबिक सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से घर की बजाय मंत्रालय में जाकर काम करने को कहा गया है. अधिकारी भी मंत्रालय में ही जाकर काम करेंगे. इसके साथ ही इन्हें लॉकडाउन के बाद प्लान तैयार करने को कहा गया है. ताकि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके.

बता दें कि आज यानी शनिवार को लॉकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों से भी लॉकडाउन को लेकर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें:ओडिशा-पंजाब और महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, ममता का ऐलान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जॉइंट सेक्रटरी और उससे ऊपर रैंक के अधिकारी सोमवार से मंत्रालयों में फिर से काम करना शुरू करेंगे. हालांकि मंत्रालय में पहले की तरह चहल पहल नहीं होगा. क्योंकि सभी स्टाफ को नहीं कहा गया है कि वो यहां से काम करें. पीटीआई की सूत्रों की मानें तो करीब एक तिहाई जरूरी स्टाफ को मंत्रालय में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है.

और पढ़ें:डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण रोकने का प्रभावी तरीका, जानें क्या

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. जिसे अब 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. सभी राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए मोदी सरकार से आग्रह किया है. इतना ही नहीं कुछ राज्य जैसे महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह दी है.

lockdown covid19 PM modi coronavirus
Advertisment