LOCKDOWN : देश के सरपंचों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सरपंचों से संवाद करेंगे. वह उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे. कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह अहम संबोधन होगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

LOCKDOWN : देश के सरपंचों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी( Photo Credit : IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सरपंचों से संवाद करेंगे. वह उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे. कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह अहम संबोधन होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "24 अप्रैल, शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करूंगा. मुझे इस बातचीत की प्रतीक्षा रहेगी."

Advertisment

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में मैडम को भारी पड़ गया मसाज का शौक, जानें फिर क्या हुआ

दरअसल, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार यह दिवस लॉकडाउन के दौरान पड़ रहा है. देश में लॉकडाउन की सफलता में गांव अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सरपंचों से संबोधन के दौरान उनका इस लड़ाई को लेकर हौसला बढ़ा सकते हैं.

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल को लॉक डाउन (Lock Down) ३ मई तक बढाने का ऐलान किया था. इससे पहले ११ अप्रैल को उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमे लॉकडाउन को बढाने पर सहमति बनी थी अब तक लॉकडाउन 2.0 के 8 दिन बीत चुके हैं और एक बार फिर ये खबर आ रही है कि 27 अप्रैल को एक बार फिर पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.

यह भी पढ़ें : 3 मई के बाद ट्रेन चलाने के लिए इन संभावनाओं पर विचार कर रहा रेलवे

अब चूँकि पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर से मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन को फिर से बढ़ाया जा सकता है. 11 अप्रैल को हुई मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव मांगे थे. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से इस बात का भी वादा किया था कि लॉकडाउन बढ़ाने पर केंद्र सरकार राज्य सरकारों की पूरी तरह से मदद करेगी. इस बैठक में पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी और निश्चित रणनीति के तहत चलेंगी, तब हम देश और देशवासियों को कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

covid-19 INDIA sarpanch lockdown corona-virus coronavirus PM Narendra Modi
      
Advertisment