लॉकडाउन में क्या आपको भी दूर दक दिखने लगा है? देखिए सोशल मीडिया के शानदार मीम्स

कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. तरह-तरह से लोग घर में अपना समय काट रहे हैं. कुछ हैं जो परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. तो कुछ हैं जो दिन भर ऑनलाइन सर्फिंग कर समय बिता रहे हैं. खाली समय में कुछ लोग सोशल मीडिया पर खूब मीम बना रहे हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
ld meme

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. तरह-तरह से लोग घर में अपना समय काट रहे हैं. कुछ हैं जो परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. तो कुछ हैं जो दिन भर ऑनलाइन सर्फिंग कर समय बिता रहे हैं. खाली समय में कुछ लोग सोशल मीडिया पर खूब मीम बना रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा ट्रेंड इस समय लेस पॉल्यूशन यानी कम पॉल्यूशन का है. लॉकडाउन के कारण पॉल्युशन कम हुआ है. इसके कारण से लोग दूर तक देख भी पा रहे हैं. लोग इसी बात का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने तो फोटो डाली कि कम एयर पॉल्युशन के कारण पंजाब से कनाडा दिख रहा है. आइए देखते हैं ऐसे ही तमाम मजेदार मीम.

Advertisment

एक यूजर ने मीम पोस्ट करते हुए लिखा कि आसमान इतना साफ है कि वह पूरे सोलर सिस्टम को देख सकता है.

एक यूजर ने सड़क पर नाचते मोर का वीडियो पोस्ट किया है. मोर लॉकडाउन में खाली सड़कों पर निकल आया.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तक.

अरे ये क्या! 2-2 सूरज.

दिल्ली तो सच में साफ हुई है.

ताजमहल और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आमने-सामने.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown lockdown corona-virus meme
      
Advertisment