New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/31/ricewheatpulses-20.jpg)
बिना राशन कार्ड के हो रही है परेशानी को इन तरीकों से बनवाएं अपना राशन( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना संकट के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्याजा परेशानी गरीबों को हो रही है. एक तरफ महामारी का खतरा तो दूसरी पैसों की किल्लत. इस बीच कई जगहों बिना राशन कार्ड के लोगों को राशन दिया जा रहा है लेकिन कई जगह ऐसी हैं जहां राशन लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है. अगर आप भी उन इलाकों में रहते हैं और आपके पास अगर राशन कार्ड नहीं है तो हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनके जरिए आप आसानी से राशन कार्ड बना सकते हैं-
Advertisment
यह भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में सबसे बड़ी सफलता, दिल्ली के 4 मरीजों को आखिरी स्टेज से बचाया गया
- यूपी में रहने वाले लोग खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in/FoodPortal-en.aspx पर जाकर राशन कार्ड का
- फार्म डाउनलोड कर सकते हैं
- इसके अलावा https://164.100.181.16/ssdgsap/PdfForms/form%20of%20new%20ration%20card.pdf लिंक पर क्लिक करके भी फार्म डाउनलोड किया जा सकता है.
- इस फॉर्म को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से जमा कर सकते हैं. इस फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर इसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, या फॉर्म की हार्ड कॉपी खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में भी दे सकते हैं.
- जो लोग गांव में रहते हैं वे इस फॉर्म को तहसील कार्यालय में सौंप सकते हैं.
- राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, आय प्रमाण पत्र, बिजली बिल या गैस कनेक्शन की किताब होनी चाहिए।
- राशन कार्ड का फॉर्म जमा करते समय ऑफिस से इसकी स्लिप जरूर लें. कुछ दिनों के बाद आप वही पर्ची लेकर नजदीकी राशन डीलर के पास जाएं. इसमें दिए गए नंबर को देखकर डीलर बता देगा कि आपका राशन कार्ड आया है या नहीं,