logo-image

कोरोना लॉकडाउन की बाहरी दिल्ली में जमकर उड़ रहीं धज्जियां

आमतौर पर लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानों खुली रहती हैं लेकिन इन इलाकों में कई जगहों पर सैलून, पंक्चर बनाने की दुकाने, नर्सरी, पान की दुकानें सुबह से ही खुली हुई हैं.

Updated on: 23 Mar 2020, 11:21 AM

highlights

  • चले रहे ई-रिक्शे और ग्रामीण सेवा से जुड़े वाहन.
  • लोग बगैर मास्क लगाए कर रहे सफर.
  • पुलिस करने जा रही सख्त कार्रवाई.

नई दिल्ली:

बाहरी दिल्ली के नांगलोई, पश्चिम विहार, विकासपुरी, मुंडका, पीरागढ़ी, जनकपुरी और तिलकनगर जैसे इलाकों में कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन (Lockdown) की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इन इलाकों में सुबह से ही अजीब सी चहल-पहल है. आमतौर पर लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानों खुली रहती हैं लेकिन इन इलाकों में कई जगहों पर सैलून, पंक्चर बनाने की दुकाने, नर्सरी, पान की दुकानें सुबह से ही खुली हुई हैं. और तो और इन इलाकों में सुबह से ही ई- रिक्शे और ग्रामीण सेवा चल रही है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को अपने प्रेस कांफ्रेंस में साफ शब्दों में कहा था कि इन चीजों पर पूरी तरह रोक होगी.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों

मास्क लगाए बगैर कर रहे सफर
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि चाहें वह ई-रिक्शे हों या फिर ग्रामीण सेवा, सवारियों से भरी हुई दिखीं. इनमें सवार लोगों में एक चौथाई ही मास्क लगाए हुए दिखे. कुछ ग्रामीण सेवा वाले तो पैसे कमाने के लिए अपना रूट बदलकर चला रहे हैं. मुख्य रूटों पर उन्हें पुलिस का डर रहता है लेकिन कालोनियों के अंदर के रास्तों पर इस तरह का कोई डर नहीं. सैयद गांव नांगलोई स्थित रिलायंस फ्रेश के स्टोर में तो बहुत बुरा हाल है. यहां लोगों का जमावड़ा लगा है. लोग सामान लेने के लिए धक्का मुक्की तक करते देखे गए.

यह भी पढ़ेंः शेयर बाजार में लोवर सर्किट लगा, दोबारा सुबह 10.57 पर खुलेगा मार्केट

लोग नहीं मान रहे
आईएएनएस ने जब इस स्टोर के मैनेजर से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि उसने तो गार्ड को यह निर्देश दे रखा है कि वह एक परिवार के एक ही व्यक्ति को अंदर आने दे और जो मास्क लगाकर नहीं आए हैं, उन्हें रोक दिया जाए लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. लोगों का यह आलम है कि सुबह उठकर वे स्टोर में इस इरादे से आए कि पूरे महीने का सामना खरीद लें. अपने साथ हर कोई परिवार के सदस्य को लेकर आया और इनमें से आधे से अधिक लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं था. निहाल विहार, विकासपुरी और जनकपुरी में भी बंद के बावजूद सड़कों पर अजीब सी चहल-पहल देखी गई. नर्सरी खुली हुई हैं और लोगों के घरो में बागवानी करे वाले माली पौधों की खरीदारी करते देखे गए. निहाल विहार के अंदर के इलाकों में तो कुछ सैलून भी खुले दिखे.

यह भी पढ़ेंः Sensex Open Today 23 March 2020: शेयर बाजार में फिर आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 2,700 प्वाइंट लुढ़का

धारा 144 की उड़ रही धज्जियां
दिल्ली में धारा 144 लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद इन इलाकों में कई स्थानों पर समूह में लोग देखे गए. इससे इस महामारी के और अधिक फैलने का खतरा है. लोगों के अंदर या तो जागरूकता की कमी है या फिर वे जानबूझकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. तिलकनगर और निहाल विहार जैसे इलाकों में तो सरकार के आदेश के बावजूद कई गुरुद्वारे खुले दिखे. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि किसी को रोका नहीं जाएगा लेकिन लोग जरूरी काम से बाहर निकलें पर इतने बड़े इलाके में कहीं भी कोई पुलिसवाला किसी से पूछताछ करता हुआ नहीं दिखा.