बढ़ गया लॉकडाउन! केजरीवाल बोले PM मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दो सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति बन गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी समय देश को संबोधित कर इसकी घोषणा कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दो सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति बन गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी समय देश को संबोधित कर इसकी घोषणा कर सकते हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
lock down

लॉकडाउन( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शनिवार को बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दो सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति बन गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी समय देश को संबोधित कर इसकी घोषणा कर सकते हैं.

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जल्द लॉकडाउन के फैसले से भारत विश्व के कई विकसित देशों से कोरोना वायरस की लड़ाई में आगे चल रहा है. जब कोरोना खत्म होगा तो सभी नुकसान की भरपाई पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः देशभर में दो हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक में हुआ फैसला

प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि सूत्रों की कहना है कि इस बार प्रधानमंत्री लॉकडाउन के साथ कुछ छूट भी दे सकते हैं. इनमें किसानों को फसल काटने और मंत्री तक पहुंचाने की छूट शामिल हो सकती है.

Source : News State

arvind kejriwal PM Narendra Modi increase lockdown
Advertisment