कोरोना के मामलों को देखते हुए देश की स्थिति काफी चिंता जनक बनी हुई है. ऐसें में लॉकडाउन को 3 मई तक बना दिया गया है. देश में जारी 21 दिनों की लॉकडाउन की अवधि का आज यानी 14 अप्रैल को आखिरी दिन था. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया. ऐसे में अब लोगों के बीच कई सवाल उठ रहे हैं. इनमें से एक सवाल पास को लेकर भी है. इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किया कि जो पुलिस पास है वो आगे भी मान्य होगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की त्रासदी के बीच कई स्कूलों ने बढ़ाई फीस, टेंशन में अभिभावक
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके त्याग और तपस्या की वजह कोरोना का खतरा काफी हद तक टला. आपने कष्ट सहकर अपने देश को बचाया है. इसकी प्रधानमंत्री ने जमकर सराहना भी की. आइए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की दस क्या बातें खास रहीं.
यह भी पढ़ें: अगर आप करते हैं रेल से सफर, तो लॉकडाउन से जुड़ी सबसे ताजा खबर यहां पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों ने भी जिम्मेदारी से काम किया है. 24 घंटे हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाकर हालात को संभाला है. भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई आगे कैसे बढ़े, हमारा नुकसान कैसे कम हो, लोगों की दिक्कतें कैसे कम हों, राज्यों के साथ निरंतर चर्चा की गई. इसमें एक बात निकलकर आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो लॉकडाउन बढ़ा भी चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. तब तक हम सभी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो यह हमारे लिए चिंता की बात होनी चाहिए. कोरोना से एक भी मौत होती है तो हमारी चिंता और बढ़नी चाहिए. पहले से भी अधिक सतर्कता बरतनी ही होगी. नए हॉटस्पॉट का बनना हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को भंग करेगा.