लॉकडाउन ने तोड़ी गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) की कमर, नई नौकरियों पर खतरा

कोरोना वायरस संकट के बीच कंपनियां अपने खर्चों में कटौती कर रही हैं. इससे डिजिटल विज्ञापन पर उनका व्यय घटा है. ऐसे में गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं

कोरोना वायरस संकट के बीच कंपनियां अपने खर्चों में कटौती कर रही हैं. इससे डिजिटल विज्ञापन पर उनका व्यय घटा है. ऐसे में गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Facebook

लॉकडाउन ने तोड़ी गूगल और फेसबुक की कमर, नई नौकरियों पर खतरा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस संकट के बीच कंपनियां अपने खर्चों में कटौती कर रही हैं. इससे डिजिटल विज्ञापन पर उनका व्यय घटा है. ऐसे में गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं क्योंकि उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल विज्ञापनों से आता है. इस वजह से पहली बार उनकी आय वास्तव में घट सकती है. कोरोना वायरस की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः प्लाज्मा पर चल रहा रिसर्च, अभी अप्रूव थेरेपी नहीं; जानलेवा भी हो सकता है साबित: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस वजह से कंपनियां विज्ञापन और प्रचार-प्रसार पर अपना खर्च घटा रही है, कुछ मामलों में तो यह शून्य हो गया है.’’ अमेरिका में डिजिटल विज्ञापन के बाजार में गूगल और फेसबुक के पास करीब 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ऐसे में कमाई घटने का असर कंपनी में काम करने वाले लोगों पर पड़ेगा. उनके वेतन में कटौती इत्यादि के विकल्प अपनाए जाएंगे. अन्य क्षेत्रों की कंपनियां इस तरह के विकल्प पहले ही अपना चुकी हैं. सीएनबीसी की रपट के अनुसार गूगल खुद अपने विपणन विभाग का खर्च घटाने पर विचार कर रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि अगले एक साल के लिए कंपनी नयी नौकरियां देने में कटौती करेगी.

यह भी पढ़ेंः पिछले 24 घंटे में 1543 नए कोरोना केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 29435: स्वास्थ्य मंत्रालय

फेसबुक ने भी पिछले महीने विज्ञापन से होने वाली आय घटने के चलते कारोबार प्रभावित होने की चेतावनी दी थी. हालांकि उसने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी. कंपनी ने कहा था कि उसके मंच पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग का ट्रै्फिक हालांकि दोगुना बढ़ गया है, वहीं मेसेज का ट्रै्फिक भी 50 प्रतिशत तक बढ़ा है लेकिन इससे कंपनी की कोई कमाई नहीं होती. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि डिजिटल विज्ञापन में कमी से कंपनियों की आय कितनी प्रभावित होगी. लेकिन इस हफ्ते फेसबक और गूगल की मातृ कंपनी अल्फाबेट के पहली तिमाही के परिणामों में कुछ संकेत मिल सकते हैं.

Source : Bhasha

Google Facebook
      
Advertisment