लॉकडाउनः 10 दिन में 99 प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसों में मौत

लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) को पूरी तरह मजबूर बना दिया है. मजदूरों के सामने सिर्फ खाने पीने का ही संकट नहीं है. काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने सबसे बड़ा संकट रोजगार का खड़ा हो गया है.

लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) को पूरी तरह मजबूर बना दिया है. मजदूरों के सामने सिर्फ खाने पीने का ही संकट नहीं है. काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने सबसे बड़ा संकट रोजगार का खड़ा हो गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Accident

लॉकडाउनः 10 दिन में 99 प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसों में मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) को पूरी तरह मजबूर बना दिया है. मजदूरों के सामने सिर्फ खाने पीने का ही संकट नहीं है. काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने सबसे बड़ा संकट रोजगार का खड़ा हो गया है. यही कारण है कि प्रवासी मजदूर पयालन करने को मजबूर हैं. सैकड़ों किमी का सफर वह पैदल ही तय कर रहे हैं. लगातार मजदूरों की सड़क हादसों में मौत के मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisment

24 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूर जहां के तहां फंसे हुए हैं. कमाई के सभी साधन बंद हो चुके हैं. इसी वजह से मजदूर पलायन की ओर मजबूर हो रहे हैं. पिछले 10 दिनों के अंदर हुए अलग-अलग हादसों में अब तक 99 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 93 मजदूर जख्मी हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को प्‍यासा मारने की तैयारी में मोदी सरकार, सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए DPR मंजूर

लॉकडाउन में हुए हादसे

-उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में शनिवार सुबह ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना में 35 लोग घायल हैं.  

- मध्य प्रदेश के गुना में फिर शुक्रवार देर हुए भीषण सड़क हादसे में 3 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई. तीनों श्रमिक उत्तर प्रदेश के थे और मुंबई से अपने घर लौट रहे थे. हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें जब रतन राजपूत ने सिलेंडर खत्‍म होने पर जुगाड़ से बनाया चूल्हा, आप भी देखें Video

- गुरुवार को गुना में ही हुए सड़क हादसे में 9 श्रमिकों की मौत हो गयी थी. श्रमिकों से भरे मिनी ट्रक में एक बस ने टक्कर मार दी थी. उस दुर्घटना में 7 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. एक्सीडेंट में करीब 55 मज़दूर घायल भी हो गए थे.

- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार देर रात 11:45 बजे रोडवेज बस ने पैदल जा रहे मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर भी मौत हो गई और 4 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे. ये सभी पंजाब से पैदल घर लौट रहे थे.

- 10 मई को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई. नरसिंहपुर जिले के मुंहवानी थाने के पाठा गांव के आस पास आम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस ट्रक में 20 मजदूर सवार थे, जो हैदराबाद से उत्तर प्रदेश एटा और झांसी जा रहे थे. 5 मजदूरों की मौत ट्रक में दबकर हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

- महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बीते गुरुवार देर रात हुए रेल हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले सभी 16 मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. इनमें से 11 शहडोल जिले और 5 उमरिया जिले के थे. ये सभी मजदूर औरंगाबाद से मध्य प्रदेश स्थित अपने गृह जनपद के लिए ​पैदल ही निकले थे.

Source : News Nation Bureau

corona-virus lockdown migrant labor
      
Advertisment