दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर रविवार को पुलिस ने 3811 लोगों को हिरासत में लिया. उसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया. यह सभी लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये गये थे. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 381 वाहन जब्त भी किए गए. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 65 के तहत हिरासत में लिया गया था. इन सबको कानूनी कार्यवाही के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए RML अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, किए गए क्वारन्टीन
जबसे दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन कर्फ्यू पास (मूवमेंट पास) बनाने की सुविधा मुहैया कराई तब से लोगों ने दो दिन के अंदर राहत महसूस की है. रविवार को केवल 1868 मूवमेंट पास ही बनवाये गये. रविवार पांच बजे तक इकट्ठे हुए आंकड़ों के मुताबिक धारा-188 के तहत 153 मामले दर्ज किए गए.
Source : IANS