logo-image

Corona Lockdown 9th Day : पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 235 नए मामले कुल संख्या 2069 पहुंची, 53 की मौत

ताजा आंकड़ों की बात करें तो अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार जा चुकी है और 58 लोग इस वायरस की जद में आने की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं.

Updated on: 03 Apr 2020, 12:39 AM

नई दिल्ली:

चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया में मौत का तांडव करने वाले कोरोना वायरस ने भारत में भी अपने पांव पसार लिए हैं. कोरोना वायरस के चलते देश में हुए संपूर्ण लॉकडाउन का आज 9वां दिन है. पिछले 9 दिनों से देश में लॉकडाउन है फिर भी कोरोना वायरस अपने खेल में कामयाब होता जा रहा है. देश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार जा चुकी है और 58 लोग इस वायरस की जद में आने की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की है.   

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ित की संख्या अब 423 हो चुकी है. जबकि मृतकों की संख्या 20 हो चुकी है.

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

देश भर में 16 हज हाउस कोरोनोवायरस मामलों के कोरेंटाइन सेंटर्स में बदल दिए गए: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी



calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

हमने असम में 488 लोगों का पता लगाया है, जिन्होंने दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, अभी 15 लोगों का पता लगाया जाना बाकी है. कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए हमने 361 लोगों के नमूने ले लिए हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा



calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के इंदौर में तातापट्टी बाखल में स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर पथराव किया था. इस टीम का हिस्सा रही डॉक्टर जाकिया सईद ने कहा कि हमें लगातार चोटें लगीं लेकिन हम अपना काम पूरा किए बिना नहीं जाएंगे हमें इससे डरना नहीं होगा



calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना वायरस के 293 मामले बढ़े जिनमें से 182 मर्कज निजामुद्दीन सेः दिल्ली सरकार



calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 235 नए मामले कुल संख्या 2069 पहुंची, 53 की मौतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

आज भारत सहित पूरा विश्व इस समय COVID-19 से लड़ रहा है. सोनिया जी का बयान, लॉकडाउन बिना सोचे-समझे की गई घोषणा थी, यह एक गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील है और क्रूर राजनीति दिखाती है. यह बेहद निंदनीय हैः जेपी नड्डा



calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह करूंगा कि यह राजनीतिक विभाजन पैदा करने और कुछ ऐसा करने का अवसर नहीं है, जो एक तरह से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति लाने का प्रयास करता है: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद



calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों और कोरेंटीन सुविधाओं पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के लिए दिल्ली पुलिस के आयुक्त को पत्र लिखा है



calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में COVID-19 के  81  नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए इसके साथ राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 416 हो गई. जबकि राज्य में अबतक इस वायरस से 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय



calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

केरल में कोरोना वायरस के 21 और मामले सामने आए हैं अब इनकी संख्या बढ़कर 286 हो गई है जिनमें से 256 मामले में लोग कोरेंटाइन किए गए हैंः सीएम पिनराई विजयन 



calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मुट्ठी भर छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद लॉकडाउन के बाद बार-बार सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते देखा गया हैः JNU रजिस्ट्रार 



calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के पीएम के फैसले पर सोनिया गांधी के वार के बाद अमित शाह ने किया पलटवार 



calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गृह मंत्रालय ने पीएम मोदी द्वारा किए गए 21 दिनों को लॉकडाउन के दौरान गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को निर्बाध धनराशि सुनिश्चित करने के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा है.






calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

केंद्र की मोदी सरकार ने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं और सड़कें वीरान हो गई हैं. इस बीच गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा.' 



calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

2346 लोगों को निकाला गया. उनका एक साथ टेस्ट करवा रहे है. एक दो दिन में मरीज़ों का डेटा शूट अप करेगाः केजरीवाल

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

दो चीज़े चिंता जनक है. क्या कोरोना आम लोगों में फैल रहा और कितनी डेथ हुई. 29 लोग जो विदेश से आये थे. पिछ्ले कई दिनों से सेम है ये बढ़ी नहीं. मतलब ये फैल नहीं रहाः केजरीवाल

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

कल से आज तक केस बढ़े हैं, आज अभी तक 219 कोरोना के मरीज दिल्ली में हैं. 51 विदेशी हैं, 108 मरकज़ के हैं, 29 विदेशी के परिवार, 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, आज 2 की डेथ हुई है, ये दो मरकज़ के हैंः केजरीवाल

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

आप घर मे रह कर राम नवमी मनाए,आपके पड़ोस में कोई भूखा ना रहे इसका प्रण आप ले लीजिएः केजरीवाल

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 1 लाख से ज्यादा लोगों की जान जाने की संभावना है तो आप समझ सकते है कि हालात कितने गंभीर है इसलिए आप लोग PM के लॉक डाउन का पालन करेंः केजरीवाल

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

गरीबों पर इस महामारी की सबसे ज्यादा मार पड़ी है. हमारे पास ऑटो टैक्सी वालों के बैंक एकाउंट नहीं हैं. इसलिए हमें थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन सबके एकाउंट में 5-5 हज़ार रुपये डाले जाएंगेः केजरीवाल

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

पिछले कई दिनों से ऑटो टैक्सी वालो के फ़ोन आ रहे ही कि हम भुखमरी के कगार पर हैं,मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे है ऑटो e रिकशा rtv वालों के लिए हम काम कर रहे हैः केजरीवाल

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

कल से बेसहारा लोगों जिन पर इस लॉक डाउन की मार पड़ी है कल 6 लाख लोगों ने लंच और 6 लाख लोगों ने डिनर किया. किसी को खाली पेट नहीं भेजा जाएगाः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

UP से दिल्ली में जमात में शामिल हुए 1172 लोग चिन्हित हुए हैं, जिनकी जोन वाइज संख्या इस तरह हैं. लखनऊ 69, प्रयागराज,40, बरेली 145, मेरठ 304, गोरखपुर 187, आगरा 104, वाराणसी 196, कानपुर 33 कुल मिलाकर 884 लोगों को कोरेन्टीन किया गया है, 287 विदेशी भी UP में पाए गए हैं, 13 जनपदों में 32 FIR की गई है, 211 विदेशियों के वीजा कानून उल्लंघन के आरोप में जब्त किए गए हैं

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना का कहर बढ़ा, 24 घंटे में कोरोना के 328 नए केस, 12 लोगों की हुई मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

कोरोना से लड़ने के लिए हॉस्पिटल को 3 कैटेगरी में डिवाइड किया है L1, L2, L 3 इनमें से L1 हॉस्पिटल काम करने लगे हैंः प्रमुख स्वास्थ्य सचिव

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

कल से आज तक सिर्फ 8 पॉजिटिव केस आए हैं-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मास्क की अहमियत बताई, और ओल्ड एज होम को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं- प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

देश के विभिन्न राज्यो से 400 केस है जिसका लिंकेज दिल्ली के इस इलाके से. ये लोग विभिन्न राज्यो में गये हैं.

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के मेयर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर बीबीएमपी कार्यकर्ता उचित सुरक्षा मानकों के साथ काम कर रहे हैं वे अपने हाथ धो रहे हैं और दस्ताने और मास्क का उपयोग कर रहे हैंः एम गौतम कुमार



calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

दिल्ली में तब्लीगी जमात के आयोजन में महाराष्ट्र के 1400 से अधिक लोग शामिल हुए थे. इन लोगों का पता लगाया जा रहा है अभी तक लगभग 1300 का पता लगाया जा चुका है: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे



calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

हुबली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए साउथ-वेस्ट रेलवे ने 312 ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदला


 



calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी को लेकर पीए मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री और गृह सचिव भी मौजूद रहेः राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत



calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन से राज्यों के राज्यपालों और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से कोरोनावायरस को लेकर बात करेंगे



calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत हो रही कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी को जानकारी दी



calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

मर्कज निजामुद्दीन का दौरा करने वाले 391 व्यक्तियों का पता लगाया गया और उन्हें छोड़ दिया गया. बीदर में जिन 91 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया उनमें से 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं: बीएस येदियुरप्पा