/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/26/79-rahul-gandhi.jpg)
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेंकने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, राहुल गांधी ने इस घटना को बीजेपी और आरएसएस की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि ये हमला बीजेपी और आरएसएस ने करवाया है।
Local hurls a shoe towards Congress VP Rahul Gandhi during his road show in Sitapur(UP),detained by police pic.twitter.com/oU3YsB3Fru
— ANI UP (@ANINewsUP) 26 September 2016
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि, "अभी मेरे ऊपर बीजेपी और आरएसएस ने हमला किया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझ पर कितने भी हमले करें, मैं लड़ता रहूंगा और पीछे नहीं हटूंगा। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि आपके अंदर जो गुस्सा है, वो आपकी कमी है। मेरा भाईचारा और प्यार मेरे साथ है। आपकी नफरत आपके साथ।"
#WATCH: Congress VP Rahul Gandhi says "BJP, RSS throw as many shoes you want on me, I don't fear you...I am unaffected by it" pic.twitter.com/SqkOipDwZY
— ANI UP (@ANINewsUP) 26 September 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाषण में क्या कहा?
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए 'देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पीएम किसानों के घर जाने से डरते हैं। हम सभी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री घर से बाहर निकलें और किसानों और मजदूरों से बात करें।
एक कांग्रेस के नेता ने कहा कि 'अब तक राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान 17 खाट सभाएं, 12 मेगा शो और 500 से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया।'