सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के बाद आर्मी वाइस चीफ ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए है।
उन्होंने कहा भारत इस हमले को माकूल जवाब देना जारी रखेगा।
सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने सोमवार को कहा, 'यह (जवाबी कार्रवाई) बिना कुछ कहे चल रही है, मेरा मानना है कि मुझे यह कहना नहीं है। हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी।'
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का कहना है, 'पाकिस्तान आर्मी को सीजफायर उल्लंघन में हमारी अपेक्षा तीन-से चार गुना ज्यादा नुकसान हुआ है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए जैसे को तैसा सबक सिखाया जा रहा है।'
और पढ़ें: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का पलटवार, पीएम के भ्रष्टाचार के आरोप आधारहीन
गौरतलब है कि राजौरी जिले में रविवार को पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा भारी गोलाबारी में एक युवा कैप्टन और तीन सैनिक शहीद हो गए।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय सेना की बहादुरी पर पूरा विश्वास है और वो पाकिस्तान को 'माकूल जवाब' देंगे।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान सीजफायर में कैप्टन समेत चार शहीद, गृह मंत्री ने कहा - उचित जवाब मिलेगा
Source : News Nation Bureau