logo-image

श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रुट बंद, नहीं होगा LoC पर कारोबार

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) ने एलओसी पार होने वाले व्यापार और श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रास्ते को बंद कर दिया है।

Updated on: 25 Jul 2017, 02:24 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से होने वाले व्यापार और श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रास्ते को बंद कर दिया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'एलओसी पार होने वाले व्यापारिक रास्ते श्रीनगर-मुजफ्फराबाद को बंद करने के लिए हमें सीमा पार के प्रशासन से एक ख़त मिला था। इसमें लिखा था कि यह रास्ता इस हफ्ते बंद रखा जाएगा।'

यह प्रतिबंध सीमा पार दोनों तरफ के कारोबारियों के बीच चालू हफ्ते में मंगलवार से शुक्रवार तक जारी रहेगा। हालांकि इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई गई है।

सीमा पार कारोबारी रास्ते को बंद करने का ऐलान उस वक्त सामने आया है, जब 4 दिन पहले पीओके के चाकोटी का एक ड्राइवर मोहम्मद युसूफ शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसकी गाड़ी से 300 करोड़ रुपये कीमत की 66.5 किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन शुगर बरामद की गई थी।

IMF ने कहा- वैश्विक सुधार के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में आएगी तेज़ी, बढ़ेगी जीडीपी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें