लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर कहा- राजनीतिक असहमति का अर्थ 'राष्ट्र विरोधी' नहीं

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने काफी लंबे अरसे बाद ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग के जरिए आडवाणी ने बीजेपी के तौर-तरीके पर सवाल उठाए.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने काफी लंबे अरसे बाद ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग के जरिए आडवाणी ने बीजेपी के तौर-तरीके पर सवाल उठाए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर कहा- राजनीतिक असहमति का अर्थ 'राष्ट्र विरोधी' नहीं

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (फोटो:ANI)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने काफी लंबे अरसे बाद ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग के जरिए आडवाणी ने बीजेपी के तौर-तरीके पर सवाल उठाए. लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, 'बीजेपी ने शुरू से ही राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन नहीं माना, जो हमसे राजनीतिक तौर पर सहमत नहीं है, इन्हें देश विरोधी नहीं माना. पार्टी, हर नागरिक के चुनने की आजादी के लिए प्रतिबद्ध रही है. निजी तौर पर भी और राजनीतिक तौर पर भी.

Advertisment

बीजेपी नेता आडवाणी ने आगे लिखा कि उनके जीवन का सिद्धांत रहा है पहले राष्ट्र, फिर दल और अंत में मैं...और मैंने हमेशा उसपर चलने की कोशिश की है. भारतीय लोकतंत्र की ख़ासियत रही है विविधता और अभिव्यक्ति की आज़ादी.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में राजनाथ सिंह की काट के लिए समाजवादी पार्टी ने पूनम सिन्हा पर खेला दांव

बीजेपी अपनी स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मना रही है. इस मौके पर आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर कई सारी बातें कहीं. आडवाणी ने कहा, 'यह मेरी ईमानदार इच्छा है कि हम सभी को सामूहिक रूप से भारत की लोकतांत्रिक इमारत को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए. सच है कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है.'

बीजेपी के बुजुर्ग नेता आडवाणी ने आगे कहा कि भारतीय लोकतंत्र में सभी साझेदार-राजनीतिक दलों, जनसंचार माध्यमों, चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने वाले प्राधिकारियों को चुनाव के लिए ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण करने का एक मौका है. आडवाणी ने इसके साथ ही गांधीनगर से लोगों का शुक्रिया अदा किया, जहां से वो 6 बार सांसद रहे.

Source : News Nation Bureau

BJP lok sabha election 2019 LK Advani lk advanis bjp leader advanis LK Advani Blog
      
Advertisment