LK Advani's Birthday: 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी समेत ये नेता पहुंचे बधाई देने  

LK Advani's Birthday: देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 94 साल के हो गए हैं. आडवाणी लगातार पार्टी में सक्रिय बने हुए हैं. रविवार को आयोजित हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया था.

LK Advani's Birthday: देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 94 साल के हो गए हैं. आडवाणी लगातार पार्टी में सक्रिय बने हुए हैं. रविवार को आयोजित हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया था.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
LK Adwani

94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी समेत ये नेता पहुंचे बधाई देने( Photo Credit : न्यूज नेशन)

LK Advani's Birthday: देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 94 साल के हो गए हैं. आडवाणी लगातार पार्टी में सक्रिय बने हुए हैं. रविवार को आयोजित हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी नेता उन्हें बधाई देने घर पहुंचे. पीएम मोदी ने आडवाणी के घर जाने से पहले ही उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त बनाने और सांस्कृतिक गौरव को बेहतर करने के लिए उनके प्रयासों के लिए राष्ट्र हमेशा ऋणि रहेगा. साथ ही उन्हें अपने विद्वतापूर्ण कामों और बुद्धि के लिए सम्मानित किया जाता है.'  

Advertisment

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची शहर में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. उन्होंने 80 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए यात्रा निकाली थी और इसके बाद देश भर में भाजपा का जनाधार बढ़ता ही चला गया. आडवाणी को बधाई देने घर पहुंचे पीएम मोदी उन्हें पकड़कर गार्डन में लेकर आए. यहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहले से ही मौजूद थे. पीएम मोदी ने खुद आडवाणी का केक कटवाया. इस मौके पर गृहमंत्री शाह ने लिखा, ‘अपने सतत संघर्ष से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं.’  

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘हम सबके प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वे भारत के उन सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता, बौद्धिक क्षमता और राजनय का लोहा सभी मानते हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु करे.’ विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने भी ट्वीट के जरिए वरिष्ठ नेता को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. राष्ट्र और भाजपा के प्रति उनका अद्वितीय योगदान प्रेरणा रहेगा. उनके बेहतर स्वास्थ्य और खुश रहने की प्रार्थना करता हूं.’

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi amit shah LK Advani's Birthday
      
Advertisment