प्रणब का RSS मुख्यालय जाना ऐतिहासिक, शिष्टता व सद्भाव के नाते हुए शामिल: आडवाणी

आरएसएस और उसके प्रमुख मोहन भागवत के न्योते को स्वीकार करने के लिए आडवाणी ने उनकी जमकर प्रशंसा की है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
प्रणब का RSS मुख्यालय जाना ऐतिहासिक, शिष्टता व सद्भाव के नाते हुए शामिल: आडवाणी

लाल कृष्ण आडवाणी, बीजेपी के संरक्षक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संरक्षक लाल कृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने उनकी 'शिष्टता व सद्भाव' बताया और कहा कि देश के समसामयिक इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण घटना है।

Advertisment

आडवाणी ने एक बयान में कहा, 'बीते गुरुवार को मुखर्जी का राष्ट्रीय स्वंयसेववक संघ मुख्यालय का दौरा और भारतीय राष्ट्रवाद के महान विचार व आदर्शो का उनका ज्ञानवर्धक प्रदर्शन हमारे देश के समकालीन इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है।'

दशकों तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा आरएसएस और उसके प्रमुख मोहन भागवत के न्योते को स्वीकार करने के लिए आडवाणी ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। स्वंयसेवकों ने इस साल अपने प्रशिक्षण का तीन साल पूरा किया है।

बीजेपी नेता ने कहा, 'हम मुखर्जी को उनकी शिष्टता व सद्भाव के साथ निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए हार्दिक बधाई देते हैं।'

आडवाणी की यह टिप्पणी प्रणब मुखर्जी के नागपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के एक दिन बाद आई है। पूर्व राष्ट्रपति के आरएसएस के आमंत्रण को स्वीकारने के लिए कई कांग्रेस नेताओं व उनकी बेटी की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है।

आडवाणी ने कहा, 'दोनों नेताओं द्वारा व्यक्त किए गए विचारों में एक खास सामंजस्य व जीवंतता दिखती है। दोनों ने भारत की आवश्यक एकता को उजागर किया, जो धार्मिक बहुलवाद सहित सभी विविधताओं को स्वीकारते हैं और सम्मान करते हैं।'

और पढ़ें: प्रणब मुख़र्जी आदरणीय व्यक्ति, संघ सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए करता काम: भागवत

बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा कि उनका मानना है कि मुखर्जी और भागवत ने वैचारिक संबद्धताओं और मतभेदों से आगे बढ़कर संवाद का एक प्रशंसनीय उदाहरण सामने रखा है।

एक बयान में उन्होंने कहा, 'दोनों ने भारत की एकता की जरूरत को रेखांकित किया है जो विविधताओं (जिसमें धार्मिक बहुलता शामिल है) को स्वीकार और सम्मान करती है।'

मुखर्जी की प्रशंसा करते हुए आडवाणी ने कहा, 'मुझे संसद में और बाहर प्रणब बाबू को जानने और मिलकर साथ काम करने का आनंद व विशेष अवसर मिला है।'

बीजेपी नेता ने कहा, 'उनका अपना चिंतनशील स्वभाव, लंबा व विविध सार्वजनिक जीवन साथ मिलकर उन्हें राजनेता बनाता है, जो संवाद की जरूरत व विभिन्न विचारों व राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के बीच सहयोग पर दृढ़ विश्वास करते हैं।'

लंबे समय तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे आडवाणी ने संवाद की भावना के साथ आरएसएस प्रमुख के देश के विभिन्न तबकों तक पहुंचने के प्रयासों व विस्तार पर अपनी प्रसन्नता प्रकट की।

और पढ़ें- प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो पर RSS का बयान, कहा- बांटने की राजनीति करने वालों की करतूत

Source : News Nation Bureau

Pranab Mukherjee l k advani Mohan Bhagwat Pravin Togadia pranab mukherjee rss event speech pranab mukherjee rss event
      
Advertisment