LJP सांसद वीणा देवी और सूरजभान सिंह के बेटे की सड़क हादसे में मौत

बिहार राज्य के लोजपा सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार (24) की शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई.

बिहार राज्य के लोजपा सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार (24) की शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
LJP सांसद वीणा देवी और सूरजभान सिंह के बेटे की सड़क हादसे में मौत

LJP सांसद वीणा देवी और सूरजभान सिंह के बेटे की सड़क हादसे में मौत

बिहार राज्य के लोजपा सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार (24) की शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. आशुतोष ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एमबीए का छात्र था. पुलिस ने आशुतोष के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisment

बिहार में मुंगेर से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी और बाहुबली नेता व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का बेटा आशुतोष कुमार (24) ग्रेटर नोएडा मे रह कर शारदा यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. वह एमबीए फाइनल ईयर का छात्र था.

इसे पढ़ें : सबरीमाला पर अमित शाह ने विजयन सरकार को दी चेतावनी, कहा- केरल सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे केट्रा कार पर सवार होकर आशुतोष कुमार परी चौक से दिल्ली की तरफ जा रहा था. एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के दौरान उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आशुतोष को जेपी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एसएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Source : IANS

surajbhan singh Road Accident ljp mp veena devi greater noida expressway
Advertisment