/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/17/nadda-chirag-100.jpg)
जेपी नड्डा- चिराग पासवान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) का दामन थाम लिया. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर वह एनडीए में शामिल हुए हैं. सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात का ऐलान किया. नड्डा ने उनका बीजेपी के परिवार में स्वागत किया. चिराग पासवान एनडीए की होने वाली बैठक से एक दिन पहले शामिल हुए हैं. मंगलवार को एनडीए के 38 दलों की बैठक होने जा रही है. बीजेपी ने दावा किया है कि अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन में अभी तक 36 दल शामिल हो चुके हैं. आगे भी कई दलों के आने की संभावना है.
जेपी नड्डा ने ट्विटर पर चिराग पासवान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि चिराग पासवान जी से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं.
श्री @iChiragPaswan जी से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/vwU67B6w6H
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 17, 2023
चिराग पासवान ने इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एक ट्वीट के जरिये जल्द ही एनडीए में शामिल होने के संकेत दिए थे और सोमवार को चिराग पासवन दिल्ली में नड्डा के आवास पर एनडीए में शामिल हो गए.