/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/23/22-video.jpg)
एनएच 21 पर हुआ लैंडस्लाइड
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद से ही पहाड़ी इलाकों में लगातार ही लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं।
ऐसा ही कुछ नजारा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सामने आया है। यहां पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गिरा जिसकी वजह से रास्ता जाम हो गया।
मंडी जिले के हनोगी माता मंदिर के पास यह हादसा हुआ। यहां पर पहाड़ का हिस्सा जब सड़क पर गिरा तो आस-पास धूल का गुबार बन गया।
#WATCH: Landslide near Hanogi Mata temple in Himachal Pradesh's Mandi district; National Highway 21 blocked. pic.twitter.com/FzgHTNY64I
— ANI (@ANI_news) July 23, 2017
हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हादसे को लाइव कैमरे में भी कैद कर लिया गया।
चट्टान का बड़ा हिस्सा गिरने से एनएच21 पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसकी वजह से यहां पर हनोगी माता मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया है। यहां पर लंबी कतारों में गाड़ियों का काफिला रुक गया है।
और पढ़ें: पोता नहीं होने से नाराज हुई दादी, चिमटे से जलाया 4 साल की बच्ची का प्राइवेट पार्ट
और पढ़ें: तालिबान ने दिखाई बर्बरता, 70 लोगों को किडनैप कर 7 की हत्या की
Source : News Nation Bureau