logo-image

डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को 10 नहीं 20 साल की सजा, 30 लाख का जुर्माना भी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में 20 साल जेल की सजा सुनाई है।

Updated on: 29 Aug 2017, 09:27 AM

highlights

  • राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई
  • सजा सुनते ही रो पड़े राम रहीम, डेरा प्रमुख को जेल भेजा गया
  • 15 साल पहले दो साध्वियों के साथ रेप मामले में मिली सजा

नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों के साथ रेप और धमकी देने के अपराध में सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल जेल की सजा सुनाई है। राम रहीम को सजा सुनाए जाने के लिए रोहतक के सुनारिया जेल में विशेष अदालत लगाई गई थी।

साथ ही उन पर कोर्ट ने 30 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

गुरमीत सिंह को धारा 376, 506, 511 के तहत सजा सुनाई गई थी। कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने अधिकतम सजा की मांग की।

वहीं, गुरमीत राम रहीम के वकील ने रहम की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, 'राम रहीम एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने लोगों के भले के लिए काम किया है, इस बात को जज को ध्यान में रखना चाहिए।'

पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को 15 साल पुराने रेप केस में 25 अगस्त को दोषी ठहराया था। 

Live Updates

# राम रहीम को 20 साल की सजा, 30 लाख का जुर्माना भी देना होगा

# राम रहीम पर 30 लाख का जुर्माना भी लगा, रेप सहित धमकी देने का भी है आरोप

गुरमीत को दो मामलों में 10-10 साल की सजा मिली है। दोनों सजा साथ-साथ चलेंगी: राम रहीम के वकील, एसके नरवाना

राम रहीम के वकील बोले- ऊपरी अदालत में फैसले को देंगे चुनौती

# योग गुरू रामदेव बोले- कोर्ट ने एक उदारहण दिया है कि कोई भी कानून से नहीं बच सकता

मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में सीनियर अधिकारियों, पार्टी नेताओं और मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई

सेना ने रेप केस में फैसले के बाद हरियाणा के सिरसा में फ्लैग मार्च किया

# तीन अलग अलग मामलों में गुरमीत सिंह को सुनाई गई सज़ा

# गुरमीत सिंह को जेल में वीआईपी सुविधा दिए जाने को लेकर लगाई फटकार

# सज़ा सुनाए जाने के बाद कोर्ट रुम से उठकर नहीं जा रहे थे गुरमीत, सुरक्षबलों ने जबरन उठाया

# गुरमीत सिंह को धारा 376, 506, 511 के तहत सुनाई गई सज़ा

# हरियाणा सीएम ने बुलाई आपात बैठक

# गुरमीत सिंह का ब्लड प्रेशर सामान्य, बीमार होने का बनाया था बहाना

# गुरमीत सिंह की मेडिकल एग्ज़ामिनेशन हुई पूरी, अब रेपिस्ट बाबा को क़ैदी वाला ड्रेस पहनाकर अपने सेल में ले जाया जाएगा।

# सीबीआई स्पेशल जज जगदीप सिंह ने डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को 10 साल के जेल की सज़ा सुनाई है।

# सीबीआई के वकील ने फुल्का इलाके में समर्थकों द्वारा गाड़ी में आग लगाने की ख़बर की सूचनी दी गई।  

# सीबीआई के वकील ने इस केस को रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर मानते हुए गुरमीत के ख़िलाफ़ उम्र क़ैद की मांग की।

# सिरसा के फुल्का इलाक़े में समर्थकों ने दो गाड़ियों में लगाई आग

# चंडीगढ़: पंजाब सीएम अमरिन्दर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए डीजीपी के साथ की बैठक। चीफ़ सेक्रेटरी और दूसरे सीनियर अधिकारी बी मौजूद।

# बहस खत्म, जज पढ़ रहे हैं फ़ैसला

# गुरमीत सिंह जज के सामने रो पड़े और रहम की अपील की।

# बचावपक्ष ने दलील दी है कि राम रहीम एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने लोगों के बहुत सारे भलाई का काम किये हैं। जज इस बात को ध्यान में रख कर फ़ैसला सुनाए।

# डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने ख़ुद को सोशल वर्कर बताते हुए जज से रहम की मांग की है। 

# स्पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों को 10-10 मिनट का समय दिया है। सीबीआई के वकीलों ने अधिकतम सजा की मांग की।

# डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के ख़िलाफ़ सीबीआई ने अधिकतम सज़ा की मांग की

# स्पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह रोहतक के सोनरिया जेल (अस्थायी अदालत) पहुंचे।

# डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के वकील एसके नरवाना सज़ा सुनाने से पहले पहुंचे रोहतक जेल (अस्थायी अदालत)

# रोहतक जेल में राम रहीम को थोड़ी देर में सुनाई जाएगी सजा

# सीबीआई जज पंचकूला से रोहतक जेल के लिए रवाना, राम रहीम को सुनाएंगे सजा

# पंजाब के बरनाला में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च

# सुनारिया जेल में गुरमीत से मिलने के लिये महिला ने की ज़िद, हुई गिरफ्तार


# हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई।

# रोहतक में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई 

# एहतियात के मद्देनज़र पंजाब और हरियाणा में मोबाईल इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी गई हैं।

# इधर हरियाणा के चार जिलों के स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने निर्देश दिया गया है। सिरसा में प्रशासन ने कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है।

# प्रशासन के आदेश के मुताबिक, 'राम रहीम की सजा के ऐलान से पहले हरियाणा के पंचकुला, रोहतक, कैथल और अंबाला के सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।'

# राम रहीम के समर्थकों के उत्पात को देखते हुए सरकार ने अंबाला समेत कई जिलों में धारा 144 लगा दी है।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह, राम निवास ने रविवार को कहा, 'हरियाणा सरकार ने वॉयस काल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध सभी 2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए व जीपीआरएस, सभी एसएमएस सेवाओं व डोंगल सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर राज्य में 29 अगस्त, सुबह 11.30 बजे तक के लिए रोक को बढ़ा दिया है।'

और पढ़ें: जस्टिस दीपक मिश्रा ने 45वें सीजेआई के रूप में ली शपथ

रोहतक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। राम रहीम को रोहतक जेल में ही रखा गया है, जहां सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत उन्हें सजा सुनाएगी।

आईजी (रोहतक रेंज) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि जज को हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल के करीब लाया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'हाई कोर्ट के निर्देश पर जेल के अंदर ही एक विशेष कोर्ट रूम बनाया गया है। जहां कोर्ट की कार्रवाई होगी। जो करीब 2:30 बजे शुरी होगी।'

रोहतक में धारा 144 लगी हुई है। जेल के 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाज़त नहीं है।

रोहतक के डीसी अतुल कुमार ने कहा, 'कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दंगाइयों को पहले चेतावनी दी जाएगी और नहीं मानने पर गोली मार दी जाएगी। दंगाई अपनी परिस्थिति के लिये खुद ज़िम्मेदार होंगे।'

उन्होंने कहा, 'लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं।'

आईजी (रोहतक रेंज) नवदीप सिंह विर्क ने कहा, 'सुनारिया जेल के आसपास हम लोगों को इकट्ठा नहीं होने देंगे। जेल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।'

और पढ़ें: राजस्थान बीजेपी विधायक का निधन, स्वाइन फ्लू से थी पीड़ित

शुक्रवार को पंचकूला में सीबीआई अदालत ने डेरा प्रमुख को रेप के मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद वहां जमा हुए हजारों डेरा समर्थकों ने बड़े पैमाने पर हिंसा की थी।

शुक्रवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या अब 36 हो गई है।

उनके समर्थकों ने दिल्ली के भी कई इलाकों में आगजनी की थी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी रीवा एक्सप्रेस में आग लगा दी थी। इसके अलावा डीटीसी की बसों को भी फूंक दिया था।

और पढ़ें: गाय चोरी के संदेह पर भीड़ ने दो लोगों को पीट-पीट कर मार डाला