सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत 13 के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उमा भारती कड़े तेवर में मीडिया के सामने आईं और उन्होंने कहा, 'इसमें कोई साजिश नहीं था, सबकुछ खुल्लम-खुल्ला था।' उमा भारती मोदी कैबिनेट से इस्तीफे की मांग को टालती रहीं।
उन्होंने कहा कि हां मैं 6 दिसंबर (बाबरी विध्वंस का दिन) को मौजूद थी, इसमें साजिश की कोई बात नहीं है। अयोध्या आंदोलन में मेरी भागीदारी थी, मुझे कोई खेद नहीं। मैं इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या मुद्दे पर जान भी चली जाए तो इसकी कोई प्रवाह नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या, गंगा, राम के लिए सबकुछ कबूल है। वह आज अयोध्या जाएंगी।
कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर उमा ने कहा, 'अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं।'
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा ने कहा, 'मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जिन्हें सत्ता की लालच होती है। राष्ट्रध्वज को लेकर मुझ पर मुकदमा दर्ज हुआ तो मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।'
लाइव अपडेट्स:-
अयोध्या, गंगा, राम के लिए सबकुछ कबूल है।
Main aaj raat ko Ayodhya jaa rahi hoon, Ramlala, Ram ji ko apna garv aur santosh vyakt karoongi ki itna samman diya: Uma Bharti #BabriMasjid pic.twitter.com/0eMJeqD2dp
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता
विवादित ढांचा गिराये जाने के बाद कोई अफसोस नहीं हुआ
मंदिर आंदोलन की वजह से ही बीजेपी की सरकार बनी है।
मैं मन कर्म वचन सब से एक ही थी।
इस्तीफे फर उमा भारती की ना-नुकुर, कहा- अयोध्या मुद्दे पर जान भी चली जाए कोई परवाह नहीं
सुबह अयोध्या जाऊंगी, आभार व्यक्त करूंगी: उमा भारती
अयोध्या के लिए जान भी देने के लिए तैयार हूं
राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लेना गर्व की बात है
उमा भारती ने कहा, कोई साजिश नहीं, सब कुछ खुल्लम-खुल्ला था
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला चलाया जाएगा।
और पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी, उमा पर सुप्रीम फैसला, 10 बड़ी बातें
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उमा भारती ने कहा, कोई साजिश नहीं, सबकुछ खुल्लम-खुल्ला था
- उमा भारती ने कहा, अयोध्या आंदोलन के लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं
- बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में SC ने उमा के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने के लिए कहा है
Source : News Nation Bureau