सब दिखता है: प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- कांग्रेस संसद में उठाएगी दृष्टिहीनों का मुद्दा

न्यूज नेशन दिव्यांगों के लिए एक ऐसा प्रोग्राम लेकर आया है जो उनके लिए रोजगार और शिक्षा जैसी जरूरतों के लिए बात करता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सब दिखता है: प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- कांग्रेस संसद में उठाएगी दृष्टिहीनों का मुद्दा

न्यूज नेशन दिव्यांगों के लिए एक ऐसा प्रोग्राम लेकर आया है जो उनके लिए रोजगार और शिक्षा जैसी जरूरतों के लिए अलग से व्यवस्था बनाए जाने की वकालत करता है।

Advertisment

चैनल ने इस प्रोग्राम का नाम रखा है 'सब दिखता है'। इस प्रोग्राम का प्रसारण आज शाम 6 बजे किया जाएगा। प्रोग्राम के जरिए दिव्यांगों की परेशानी और समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है।

Live Updates:

सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत दृष्टिहीन लोगों के लिये बहुत सी नौकरियों का मौका मिल सकता है: शाइना एनसी, प्रवक्ता, बीजेपी 

दृष्टिहीन नागरिकों के मुद्दे सामाज कल्याण मंत्रालय के तहत आता है, लेकिन उसके पास हमेशा फंड की कमी होती है: एस के रूंगटा

ब्लाइंड क्रिकेट असोसिएशन को बीसीसीआई मान्यता नहीं देता। इसलिये इसे खेल मंत्रालय के तहत लाया जाना चाहिये: इंदर कुमार पूर्व क्रिकेटर

समाज के हर वर्ग को मौका मिलना चाहिये: प्रियंका चतुर्वेदी ने रूंगटा के सुझाव पर कहा

दिव्यांग बच्चे शिक्षा के मुख्यधारा में नहीं हैं, उन्हें अलग देखा जाता हैः प्रो. एमएन ठाकुर

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- वो खुद इस मामले पर राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से चर्चा करेंगी। साथ ही कहा कि उनकी पार्टी संसद में इस मसले को उठाएगी। 

दिव्यागों के लिए अलग से मंत्रालय होना चाहिएः प्रियंका चतुर्वेदी

देश में करीब 50 लाख लोग दृष्टिहीनता के शिकार हैं। इनमें से अधिकतर लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। 

दिव्यागों के लिए न्यूज नेशन की खास पेशकश

बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द को खत्म कर उसे दिव्यांग का नाम दिया था। प्रोग्राम के जरिए इस बात पर चर्चा की जाएगी कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज की जरूरत है।

समाज में दिव्यांगों के साथ कैसा सलूक किया जाता है। इस तरह के तमाम सवालों पर बहस और सुझाव लेकर आ रहा है न्यूज नेशन। जहां आप अपने विचार भी रख सकते हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

news-nation divyang sab dikhta hai Blindness visually impaired
      
Advertisment