विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मंच पर पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ 20 मंत्री भी शपथ लेंगे।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ साथ कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में विजय रुपाणी मंगलवार को उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित अन्य मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लिया। राज्यपाल ओपी कोहली ने इन लोगों को शपथ दिलाया।
LIVE UPDATES:
# नितिन पटेल ने ली पद और गोपनियता की शपथ
# रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ
# आडवाणी के बगल में बैठे हैं अमित शाह
# केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हैं राजनाथ सिंह के साथ
# केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं मंच पर मौजूद
# मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
# शपथ ग्रहण समारोह में जाते समय पीएम लोगों को कर रहे अभिवादन
# रुपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अहमदाबाद
रुपाणी ने सौराष्ट्र क्षेत्र के सबसे बड़े विधानसभा सीट राजकोट पश्चिम से 1,31,586 वोट हासिल कर कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ेंः गुजरात में रुपाणी की दूसरी बार होगी ताजपोशी, पीएम रहेंगे मौजूद
बता दें कि विजय रुपाणी लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए हैं। इससे पहले आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे के बाद 2016 में रुपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau