तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता की स्टरलाइट यूनिट के खिलाफ लोग विरोध-प्रदर्शन कर लोगों के हिंसक होने पर पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से 9 लोगों की मौत हो गई है।
पिछले एक महीने से वेदांता के कॉपर प्लांट को हटाने के लिये प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्लांट के कारण इलाके में प्रदूषण हो रहा है।
प्रदर्शन स्थल पर मौजूद पुलिस के साथ अचानक प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। इसके साथ ही सरकारी संपत्ति और गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की जिसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
हिंसा के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने हिंसक प्रदर्शन में मारे गए मृतकों के परिजनों को दस लाख और घायलों को तीन लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया। सरकार का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल के लिए जांच आयोग का गठन किया जाएगा।
इस घटना पर तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी दल डीएमके ने इस घटना की निंदा की है। डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन बुधवार को तूतीकोरिन जाएंगे।
उन्होंने कहा, 'कल मैं तूतीकोरिन में स्टरलाइन प्लांट प्रदर्शन के कारण प्रभावित हुए लोगों से मिलूंगा।'
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलिस गोलीबारी में नौ लोगों की मौत को सरकार प्रायोजित आतंकवाद की बर्बर मिसाल करार दिया है।
उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में स्टरलाइट प्रदर्शन में पुलिस का 9 प्रदर्शनकारियों को गोली मार देना सरकार प्रायोजित आतंकवाद की बर्बर मिसाल है। इन नागरिकों की हत्या इसलिये कर दी गई क्योंकि वो अन्याय का विरोध कर रहे थे। इन शहीदों के परिवारों और घायलों के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना है।'
Live अपडेट्स:
# प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए स्थानिय पुलिस ने की हवाई फायरिंग
#WATCH Local police in Tuticorin seen with assault rifles to disperse protesters demanding a ban on Sterlite Industries. 9 protestors have lost their lives. #TamilNadu. (Earlier visuals) pic.twitter.com/hinYmbtIZQ
— ANI (@ANI) May 22, 2018
# DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन कल तूतीकोरिन जाएंगे। उन्होंने कहा, 'कल मैं तूतीकोरिन में स्टरलाइन प्लांट प्रदर्शन के कारण प्रभावित हुए लोगों से मिलूंगा।'
I am going to Thoothukudi (Tuticorin) tomorrow to meet those who are affected due to and are protesting against the Sterlite Plant: MK Stalin, DMK Working President pic.twitter.com/KgfdMWDnlF
— ANI (@ANI) May 22, 2018
# तमिलनाडु में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, वीडियो में कैद हुआ हिंसक प्रदर्शन
#WATCH: Clash between Police & locals during the protest held in Tuticorin demanding ban on Sterlite Industries, in wake of the pollution created by them in #TamilNadu. pic.twitter.com/s5j2dH9J8o
— ANI (@ANI) May 22, 2018
# हिंसा के दौरान जान-माल का नुकसान, कई वाहनों और सम्पत्तियों को बनाया निशाना
#TamilNadu: Vehicles and property damaged during the protest held in Tuticorin demanding ban on Sterlite Industries, in wake of the pollution created by them. Total 9 people have lost there lives during the protest so far. #TamilNadu pic.twitter.com/5IToa0dxpA
— ANI (@ANI) May 22, 2018
# स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़ पर प्रतिबंध की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग में 9 लोगोंं की मौत
9 people killed during the protest held in Tuticorin demanding ban on Sterlite Industries, in wake of the pollution created by them #TamilNadu pic.twitter.com/a4bBQZu0yx
— ANI (@ANI) May 22, 2018
# भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
#WATCH Protest held in Tuticorin demanding ban on Sterlite Industries, in wake of the pollution created by them #TamilNadu pic.twitter.com/23FWdj1do5
— ANI (@ANI) May 22, 2018
और पढ़ें: NPA से हलकान हुआ देश का सबसे बड़ा बैंक SBI, चौथी तिमाही में 7700 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा
वीडियो में कुछ लोग पथरबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है। इसके साथ ही आग के हवाले किये गए वाहनों में आग की उठती लपटों को भी देखा जा सकता है।
कई स्थानीय लोग पिछले कुछ महीनों से इस यूनिट से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ विरोध कर रहे थे। कपनी का कहना है कि उनके पास जरूरी परमिट है और किसी भी मानदंड का उल्लंघन नहीं किया है।
पुलिस का कहना है कि स्टरलाइट यूनिट के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक यूनिट को सुरक्षी दी जा रही है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड की स्टरलाइट कॉपर तांबे ढालने का काम करती है और तूतीकोरिन स्थित इस प्लांट से सालाना करीब चार लाख टन तांबा ढाला जाता है।
और पढ़ें: निपाह का कहर : केरल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
Source : News Nation Bureau