logo-image

पुरुलिया में ममता पर गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- बीजेपी सरकार बनी तो गले में तख्ती लटकाए घूमेंगे टीएमसी के गुंडे

यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली के लिए लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने दूसरा रास्ता निकला लिया है

Updated on: 05 Feb 2019, 05:10 PM

नई दिल्ली:

यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली के लिए लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने दूसरा रास्ता निकला लिया है. योगी आदित्यनाथ की इस रैली में मौजूदगी को सुनिश्चित करने के लिए उनके हेलीकॉप्टर की बीजेपी शासित राज्य झारखंड के बोकारो में लैंडिंग कराई गई और उसके बाद वो सड़क के रास्ते पुरुलिया के लिए रवाना हो गए हैं.

इससे पहले हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर योगी आदित्यनाथ और ममता बनर्जी के बीच जमकर ट्विटर वॉर चला. योगी ने रविंद्रनाथ टैगोर की का नाम लेकर ममता पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे बेहद दुःख है कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि, हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीड़ित है. अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा के लिए ममता सरकार से मुक्त किया जाए. मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा.

योगी के इस हमले पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर पलटवार करेत हुए कहा, पुरुलिया में रैली करने पर कोई रोक नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो. अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वो यहां बंगाल घूम रहे हैं. उनसे कहिए पहले अपना राज्य संभालें.

गौरतलब है कि इस वक्त सीबीआई मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच ठनी हुई है और विवाद के बीच ही योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बंगाल पहुंच रहे हैं. आज वो पुरुलिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ ने रैली में लगाए जय-जय श्री राम

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

इस राज्य को टीएमसी के गुंडागर्दी से, भ्रष्टाचार से, अलोकतंत्र से मुक्ति दिलानी होगी: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

हमारे पास मोदी जी जैसे वैश्विक नेता और एक विश्वसनीय नेतृत्व है: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

अमित शाह की कई रैली को जानबूझ कर बर्बाद करने की कोशिश की : योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

बंगाल देश की स्वाधीनता का प्रतीक बना था और एक बार फिर उसे इस धरती की स्वाधीनता का प्रतीक बनेगा: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

सीबीआई विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता सरकार को नैतिक तौर पर सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

इस देश की गौरवगाथा बंगाल की धरती से लिखा गया है, लेकिन आज इसकी परंपरा को रौंदने का काम टीएमसी सरकार कर रही है: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

बंगाल को जल्द ही बेईमान सरकार से मुक्ति मिलेगी: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने मुहर्रम को इजाजत दी लेकिन दुर्गा पूजा के विसर्जन को रोका: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

बीजेपी सरकार के काम का ही फल ही कि यूपी में एसपी-बीएसपी के गुंडे आज जान की भीख मांगते हैं: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

जिस दिन बंगाल में बीजेपी की सरकार आएगी उस दिन टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती लगाकर घूमेंगे: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

भ्रष्ट अफसर के घर धरने पर क्यों बैठी ममता बनर्जी उन्हें यह बताना चाहिए: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार में केंद्र से आए पैसे की लूट हुई: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

बंगाल की धरती एक दिन बीजेपी की धरती बनेगी: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

ममता सरकार अलोकतांत्रिक असंवैधानिक कामों में लिप्त: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

बंगाल में गरीबों की योजना पर डकैती डाली जाती है: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

गर्व से कहो हम हिंदू हैं: योगी आदित्यनाथ