यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली के लिए लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने दूसरा रास्ता निकला लिया है. योगी आदित्यनाथ की इस रैली में मौजूदगी को सुनिश्चित करने के लिए उनके हेलीकॉप्टर की बीजेपी शासित राज्य झारखंड के बोकारो में लैंडिंग कराई गई और उसके बाद वो सड़क के रास्ते पुरुलिया के लिए रवाना हो गए हैं.
इससे पहले हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर योगी आदित्यनाथ और ममता बनर्जी के बीच जमकर ट्विटर वॉर चला. योगी ने रविंद्रनाथ टैगोर की का नाम लेकर ममता पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे बेहद दुःख है कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि, हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीड़ित है. अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा के लिए ममता सरकार से मुक्त किया जाए. मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा.
योगी के इस हमले पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर पलटवार करेत हुए कहा, पुरुलिया में रैली करने पर कोई रोक नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो. अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वो यहां बंगाल घूम रहे हैं. उनसे कहिए पहले अपना राज्य संभालें.
गौरतलब है कि इस वक्त सीबीआई मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच ठनी हुई है और विवाद के बीच ही योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बंगाल पहुंच रहे हैं. आज वो पुरुलिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau