New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/22/farmersprotest-80.jpg)
किसान आंदोलन( Photo Credit : @ANI)
दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन का एक महीना पूरा हो गया है. किसान ठीक एक महीने पहले सिंघु बॉर्डर पर 26 नवंबर को जुटे थे. तब नवंबर की सर्दी इतनी नहीं चुभती थी, जितनी की आज 26 दिसंबर की सर्द हवा चुभती है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर में पिछले एक महीने में टेंट और ट्रैक्टर में किसानों की पूरी गृहस्थी बस गई है. बता दें कि किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और डटे हुए है.
Source : News Nation Bureau
farmers-protest-against
farmers-protest-updates
kisan-andolan
farmers-protest-live
farmers-protest-live-updates
kisan-andolan-live-update
farmers-protest-2020
farmers-protest-in-delhi
latest-farmers-protest-news
Kisan Andolan Live Updates Today