देखें BJP के 184 Candidates की पूरी लिस्ट, आडवाणी का पत्ता कटा, मोदी दोबारा वाराणसी से ही लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के नेतृत्व में कई दौर की मैराथन बैठक के बाद आज शाम 7 बजे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के नेतृत्व में कई दौर की मैराथन बैठक के बाद आज शाम 7 बजे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
देखें BJP के 184 Candidates की पूरी लिस्ट, आडवाणी का पत्ता कटा, मोदी दोबारा वाराणसी से ही लड़ेंगे चुनाव

पीएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के नेतृत्व में कई दौर की मैराथन बैठक के बाद आज शाम 7 बजे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट में करीब 250 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. जेपी नड्डा इस लिस्ट का जारी करेंगे. बीते कई दिनों से बीजेपी के दफ्तर में उम्मीदवारों के चयन को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन का दौर चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की शाम भी बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मैराथन बैठक हुई. बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच करीब एक घंटे तक अकेले में बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने यूपी में 40, पश्चिम बंगाल में 27, दिल्ली में 7, छत्तीसगढ़ में 5 और उत्तराखंड में 5 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान हो सकता है वहीं रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से और अश्विनी चौबे को बीजेपी बक्सर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. जिन राज्यों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा उसमें यूपी, बिहार समेत कई दूसरे अहम राज्य शामिल हैं. हालांकि इससे पहले बीजेपी ने आज अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah loksabha election 2019
Advertisment