/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/24/JAWANS-70.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। इस हमले में दो और जवान घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हमला श्रीनगर के बाटमालू में किया गया है जब सीआरपीएफ की गश्ती दल वहां गश्त पर थी।
हमले के बाद सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, 'हमले में सिपाही शंकर लाल शहीद हो गए, वहीं दो और जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।'
#SpotVisuals: Terrorists attack CRPF party at Batmaloo in Srinagar. (Visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmirpic.twitter.com/RmmH61IeGK
— ANI (@ANI) July 24, 2018
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दी है।
इससे पहले बीते शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे।
पुलिस सूत्रों ने कहा था कि, आतंकवादियों ने बामजू गांव में सीआरपीएफ के जवानों पर अनंतनाग-पहलगाम मार्ग पर गश्त के दौरान गोलीबारी की। क्षेत्र में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
और पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड केस : पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के खिलाफ समन
Source : News Nation Bureau